मखौड़ा धाम बस्ती जनपद के परशुरामपुर विकासखंड में स्थित है. त्रेता युग में जब राजा दशरथ को संतान सूख की प्राप्ति नहीं हो पा रही थी तो उन्हाेंने अपने गुरु महर्षि वशिष्ठ के कहने पर मनोरमा नदी के तट पर श्रृंगी ऋषि के सानिध्य में पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करवाया था. मखौड़ा धाम से ही 84 कोसी परिक्रमा का प्रारंभ होता है और यहीं पर आकर समाप्त भी होता है.