Home Dharma बार-बार खराब हो रहा है टीवी? कहीं यह वास्तु दोष का संकेत...

बार-बार खराब हो रहा है टीवी? कहीं यह वास्तु दोष का संकेत तो नहीं, ज्योतिषाचार्य से जानें समाधान U should keep tv in this direction of home

0


रांची. टीवी ऐसी चीज है जो लगभग हर घर में होती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि टीवी बिना उपयोग के भी खराब हो जाता है. कोई देखने वाला नहीं होता, या फिर टीवी इतनी जल्दी-जल्दी खराब होता है कि घर वाले परेशान हो जाते हैं. ये संकेत वास्तु दोष से जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप टीवी रखने की दिशा को वास्तु शास्त्र के अनुसार बदल दें, तो टीवी न सिर्फ नया रहेगा बल्कि घर में खुशहाली भी आएगी.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (जो रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं) ने Bharat.one को बताया कि टीवी रखने का सबसे उचित स्थान साउथ-ईस्ट दिशा होती है. अगर आप यहां पर टीवी रखते हैं, तो टीवी हमेशा नया रहेगा और जल्दी खराब भी नहीं होगा, साथ ही घर के सारे लोगों के बीच अच्छा बंधन भी रहेगा.

यह दिशा क्यों है जरूरी
उन्होंने बताया कि साउथ-ईस्ट दिशा अग्नि कोण की होती है. यानी वहां पर अग्नि से संबंधित जो भी चीजें होती हैं, उन्हें रखा जाता है. इससे वे चीजें जल्दी खराब नहीं होती और उस जगह की ऊर्जा काफी बढ़ जाती है. इलेक्ट्रिकल चीजें ऊर्जा से संचालित होती हैं और ऊर्जा अग्नि तत्व का हिस्सा होती है.

इसी कारण, जो भी इलेक्ट्रॉनिक सामान होता है, उसे साउथ-ईस्ट दिशा में रखा जाता है. इसमें टीवी भी शामिल है, इसलिए टीवी रखने का यह सबसे उचित स्थान है. यहां टीवी रखने से एक तो टीवी सालों साल नया रहेगा, जल्दी खराब नहीं होगा, और घर के सारे लोग एक जगह बैठकर उस टीवी का सही से आनंद ले पाएंगे. साथ ही, घर में एक पॉजिटिव वातावरण भी बना रहेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version