Jaipur Khejde Wale Balaji Temple: जयपुर ग्रामीण में बना बालाजी महाराज का मंदिर अपनी बेजोड़ नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है. इसमंदिर में कांच की अदभुत नक्काशी देखते ही बनती है. इसे खेजड़े वाले बालाजी मंदिर के नाम से जाना जाता है. सांभर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मंडा भीम सिंह रोड पर यह मंदिर बना हुआ है. यहां नारियल चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होती है.
