Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

बेहद खास है ये कुआं! जहां वनवास के दौरान प्रभु राम ने किया था स्नान, आज भी है भक्तों की आस्था का केंद्र


Last Updated:

Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा-जमुना संगम के तट पर महर्षि भारद्वाज आश्रम में मौजूद पवित्र कूप आज भी भगवान राम की याद दिलाता है. त्रेता युग में भगवान राम ने अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां आए थे औ…और पढ़ें

प्रयागराज: भगवान राम की जीवन लीला को महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण और तुलसीदास के श्री रामचरितमानस से जाना जा सकता है. त्रेता युग में जब भगवान राम ने राजगद्दी का त्याग किया और 14 वर्षों के वनवास के लिए निकल पड़े, तब उनके मार्ग में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बने. अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक भगवान राम जहां भी गए और जहां रातें बिताईं, आज भी वहां के लोग उन स्थलों की पूजा करते हैं.

भगवान राम ने किया प्रयागराज संगम का दर्शन और स्नान
त्रेता युग में भगवान राम गंगा-जमुना के संगम प्रयागराज में भी ठहरे. यहां महर्षि भारद्वाज का आश्रम स्थित था, जहां उन्होंने दक्षिण दिशा की ओर जाने से पहले ज्ञान प्राप्ति और विश्राम किया. आश्रम के पुजारी इंद्रभान गोस्वामी बताते हैं कि इस आश्रम में भगवान राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ आए थे और यहां मौजूद कूप (कुएं) में स्नान भी किया था. यह कूप लगभग 100 फीट गहरा है और गंगा जलस्तर के बराबर स्थित है. हजारों वर्ष पुराना यह पवित्र कूप आज भी लोगों को भगवान राम की याद दिलाता है.
यह भी पढ़ें: दिखने में पीली…कमाई में सोना! ढाई महीने में नोटों का गोदाम बन जाती है ये सब्ज़ी; पिज्जा वालों की पहली पसंद
महर्षि भारद्वाज आश्रम, दुनिया का पहला विश्वविद्यालय
गंगा-जमुना के किनारे स्थित महर्षि भारद्वाज आश्रम को दुनिया का पहला विश्वविद्यालय भी कहा जाता है. यहां महर्षि अपने 80,000 शिष्यों को ज्ञान प्रदान करते थे. पहले गंगा का जलधारा आश्रम के करीब बहती थी और आश्रम का क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माना जाता है. आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस आश्रम को एक कॉरिडोर के रूप में विकसित कर दिया गया है, जिससे इसकी सुंदरता और महत्व और बढ़ गया है.

आधुनिक युग में भी आकर्षण का केंद्र
अब यह आश्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन और ऐतिहासिक दृष्टि से भी प्रयागराज में लोगों को आकर्षित करता है. भगवान राम से जुड़ा यह कूप और आश्रम आज भी अपनी प्राचीनता, पवित्रता और ऐतिहासिक महत्व के कारण लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बेहद खास है ये कुआं! जहां वनवास के दौरान प्रभु राम ने किया था स्नान

Hot this week

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img