Last Updated:
Bhadrapada Purnima Chandra Grahan Upay: साल 2025 में भाद्रपद पूर्णिमा 7 सितंबर को पड़ेगी. इस दिन एक दुर्लभ चंद्र ग्रहण का संयोग भी है. ऐसे में इस दिन तुलसी से जुड़े ये उपाय करने से दोगुना प्रभाव मिलेाग और कामना…और पढ़ें
7 सितंबर को ही पूर्णिमा का व्रत
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि 6 सितंबर को देर रात 1 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी, जबकि समापन 7 सितंबर को रात 11 बजकर 38 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि का ध्यान रखते हुए पूर्णिमा का व्रत-पूजन 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा.
– घर में शांति, सुख और समृद्धि चाहते हैं तो भादो पूर्णिमा के दिन सुबह तुलसी का नया पौधा लाकर उसे उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाएं. इस दिशा में तुलसी रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
– तुलसी को माता का दर्जा दिया गया है. ऐसे तो रोजाना तुलसी की पूजा करनी चाहिए, लेकिन भादो माह की पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर तुलसी के 11 पत्ते तोड़ें (तोड़ने से पहले तुलसी माता से क्षमा मांगें). इन पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर दरवाजे की चौखट पर टांग दें. यह उपाय न केवल आर्थिक संकट से उबारता है, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.