Home Dharma भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण का संयोग…करें तुलसी के ये अचूक उपाय, खुल...

भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण का संयोग…करें तुलसी के ये अचूक उपाय, खुल जाएगी बंद किस्मत, बरसेगा धन!

0


Last Updated:

Bhadrapada Purnima Chandra Grahan Upay: साल 2025 में भाद्रपद पूर्णिमा 7 सितंबर को पड़ेगी. इस दिन एक दुर्लभ चंद्र ग्रहण का संयोग भी है. ऐसे में इस दिन तुलसी से जुड़े ये उपाय करने से दोगुना प्रभाव मिलेाग और कामना…और पढ़ें

Bhadrapada Purnima 2025: कल यानी 7 सितंबर 2025 को भादो पूर्णिमा है. इस बार भादो पूर्णिमा की रात में साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में अध्यात्मिक रूप से इस पूर्णिमा का महत्व अत्यिधक बढ़ जाता है. वैसे तो पूरे साल पड़ने वाली पूर्णिमा खास होती है, मगर इस पूर्णिमा का प्रभाव अलग ही प्राप्त होगा. इसे देवताओं ने भी विशेष माना है. इस दिन व्रत रखने का विधान है. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी, चंद्रदेव की पूजा की जाती है. उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, अगर इस दिन तुलसी से जुड़े खास उपाय किए जाएं तो उनका प्रभाव भी दोगुना मिलेगा.

7 सितंबर को ही पूर्णिमा का व्रत
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि 6 सितंबर को देर रात 1 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी, जबकि समापन 7 सितंबर को रात 11 बजकर 38 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि का ध्यान रखते हुए पूर्णिमा का व्रत-पूजन 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा.

तुलसी से जुड़े ये उपाय करें 

– घर में शांति, सुख और समृद्धि चाहते हैं तो भादो पूर्णिमा के दिन सुबह तुलसी का नया पौधा लाकर उसे उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाएं. इस दिशा में तुलसी रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

– व्यवसाय या नौकरी में रुकावटें आ रही हों तो तुलसी की एक टहनी को पीले कपड़े में बांधकर उसे अपने धन स्थान जैसे ऑफिस, दुकान या तिजोरी में रखें. कहते हैं इससे रुका हुआ पैसा मिलने लगता है. करियर में तरक्की के द्वार खुलते हैं.

–  तुलसी को माता का दर्जा दिया गया है. ऐसे तो रोजाना तुलसी की पूजा करनी चाहिए, लेकिन भादो माह की पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर तुलसी के 11 पत्ते तोड़ें (तोड़ने से पहले तुलसी माता से क्षमा मांगें). इन पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर दरवाजे की चौखट पर टांग दें. यह उपाय न केवल आर्थिक संकट से उबारता है, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण…करें तुलसी के ये अचूक उपाय, खुलेगी बंद किस्मत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version