Home Dharma Diwali 2025 Totkey : क्या छिपकली खोल सकती है दीपवाली पर आपकी...

Diwali 2025 Totkey : क्या छिपकली खोल सकती है दीपवाली पर आपकी किस्मत… जानें क्या कहता है वास्तुशास्त्र?

0


Last Updated:

Diwali 2025 Totkey : दीपावली का त्यौहार न केवल रोशनी और खुशियों का प्रतीक है, बल्कि इसे सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाने का अवसर भी माना जाता है. वास्तुशास्त्र की मान्यता के अनुसार अगर दीपावली के समय घर में छिपकली दिखाई दे, तो यह विशेष संकेत लेकर आती है. छिपकली आपके घर में धन, भाग्य और खुशहाली की ओर इशारा कर सकती है.

ऋषिकेश : दिवाली, रोशनी और खुशियों का पर्व है, जिसे पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व न सिर्फ घरों की साफ-सफाई और सजावट का प्रतीक है बल्कि संपत्ति, समृद्धि और सौभाग्य का भी संदेश देता है. इस दौरान लोग अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं और किसी भी प्रकार के कीट या जीव-जंतु को दूर भगाने का प्रयास करते हैं. इन जीव-जंतुओं में सबसे अधिक चर्चा छिपकली को लेकर होती है. सवाल यह उठता है कि दिवाली के दिन घर में छिपकली का आना शुभ है या अशुभ?

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि छिपकली प्रायः घर की दीवारों या खिड़कियों पर दिखाई देती है. सामान्य दिनों में लोग इसे सिर्फ कीट के रूप में देखते हैं और इसे भगाने का प्रयास करते हैं. लेकिन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो छिपकली का आना कई मायनों में शुभ संकेत माना जाता है. खासकर धनतेरस से भाई दूज तक के 5 दिनों में यदि घर में छिपकली दिखाई दे, तो इसे महालक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये छिपकली घर में धन, संपत्ति और खुशहाली लाती है.

क्या है छिपकली की धार्मिक मान्यता?
छिपकली के आने का संबंध केवल धन से ही नहीं है. इसे जीवन में आने वाली परेशानियों और बाधाओं के दूर होने का भी संकेत माना जाता है. दिवाली के दिन यदि छिपकली घर में दिखाई दे, तो इसे एक प्रकार का संदेश माना जाता है कि आने वाला साल सुख, समृद्धि और खुशियों से भरा रहेगा. यह मान्यता है कि छिपकली घर की सुरक्षा करती है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाती है.

अशुभ है छिपकली को भगाना
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो छिपकली को भगाना या मारना अशुभ माना जाता है. इसे शुभ अवसरों पर घर में रहने देना चाहिए क्योंकि इसे लक्ष्मी जी का संदेशक माना जाता है. घर में छिपकली के आने से परिवार में सौहार्द्र बढ़ता है और पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं. साथ ही यह संकेत भी देता है कि आने वाले समय में घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

मृत्‍युंजय बघेल

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Diwali 2025 Totkey : क्या छिपकली खोल सकती है दीपवाली पर आपकी किस्मत…

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version