Home Dharma मकर संक्रांति पर इन चीजों का करें दान, घर में बरसेगा खुशियों...

मकर संक्रांति पर इन चीजों का करें दान, घर में बरसेगा खुशियों का खजाना; सभी पापों से मिलेगी मुक्ति

0



देवघर. स्नातन धर्म में मकर संक्रांति का बेहद खास महत्व है. इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से सभी प्रकार के रोग, कष्ट, दुख दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन दान अवश्य करना चाहिए. इससे जितने भी दोष हैं वह समाप्त हो जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए जानते हैं देवघर के देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाता है, तब मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन से खरमास की भी समाप्ति हो जाती है. साथ ही सभी प्रकार के मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है. कुछ चीजें ऐसी हैं जो मकर संक्रांति के दिन दान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही ग्रह दोष से भी छुटकारा मिलेगा.

मकर संक्रांति के दिन करें इन चीजों का दान
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मकर संक्रांति के दिन इन चीजों का दान अवश्य करना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन सबसे पहले गंगा स्नान करें या फिर किसी नदी में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें. इसके बाद किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को तिल दान करने चाहिए. तिल के दान करने से सभी ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं. इसके साथ ही चावल, दाल और नमक दान करते हैं तो घर में साल भर अनाज का भंडार रहता है.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 13:55 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version