Home Travel सेलिब्रिटी का गढ़ यह है एरिया, लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया नाम से...

सेलिब्रिटी का गढ़ यह है एरिया, लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया नाम से फेमस, वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वालों के लिए बेहतरीन जगह

0



पाली. पर्यटन के लिहाज से बात करें तो पाली शहर की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक काफी प्रसिद्ध है. उसी का नतीजा है कि अभी पर्यटन सीजन चल रहा है तो पाली में पर्यटकों का जमावड़ा न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. यहां के सुजान जवाई होटल से लेकर जवाई बांध के अलावा यहां की विश्व प्रसिद्ध लैपर्ड सफारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक इन दिनों पाली में अपना डेरा डाले हुए है. लेपर्ड सफारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक पाली पहुंचे हैं. हम बात कर रहे है पाली जिले में स्थित जवाई की, जो की कई तेंदुओं और अलग-अलग प्रजातियों के पशु-पक्षियों का घर है.

यह शहर ‘लेपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है. जवाई मे स्थित बेरा गांव की पहाड़ियों को पैंथर हिल्स या ‘लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है. पर्यटक बड़ी संख्या में यहां जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वालों के लिए बेहतरीन जगह
अगर आपको वाइल्डलाइफ में रुचि है और खासकर आप पैंथर यानी तेंदुए को देखना या उन्हें करीब से जानना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जब भी हम राजस्थान में वाइल्डलाइफ गतिविधियों की बात करते है तो हमारे सामने रणथंबोर, सरिस्का टाइगर रिजर्व, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, भरतपुर पक्षी विहार जैसे कई अभयारण्यों व जगहों के नाम जेहन में आते है जहां पर हम वाइल्डलाइफ सफारी व ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. लेकिन एक जगह ऐसी भी है जो कि अभी तक काफी अनछुई है, आज हम बात कर रहे है पाली जिले में स्थित जवाई की, जो की कई तेंदुओं और अलग-अलग प्रजातियों के पशु-पक्षियों का घर है.

सेलिब्रिटी का गढ़ यह है एरिया
तेंदुआ का इतना एहसान तो है इस जंगली इलाके में 5 स्टार होटल खुल गया. आए दिन फिल्मी स्टार, बड़े सेलिब्रिटी, क्रिकेटर यहां आते रहते हैं. हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने पति फिल्म अभिनेता विक्की कौशल के साथ यहां पहुंची थी और अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया था. साथ ही लैपर्ड सफारी का भी दोनों ने खूब आनंद लिया था और इसकी तारीफ उन्होंने सोशल मीडिया पर की थी. यही नहीं रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट के अलावा तमाम फिल्मी सितारे यहां आकर अपना समय इस लेपर्ड सफारी के बीच बिता चुके हैं. ऐसे में अब जब पर्यटन सीजन है तो बड़ी संख्या में पर्यटक भी अपना समय यहां बिताने से खुद को कैसे रोक पाते.

देशभर में प्रसिद्ध है जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन
पूरे देश में पाली जिले का जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन खासा फेमस है. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, आलिया-रणवीर कपूर, दक्षिण के स्टार अल्लू अर्जुन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई फेमस स्टार व नेता यहां लेपर्ड को अटखेलिया देखने के लिए आते रहते हैं. इसके चलते पाली को अच्छा टूरिज्म मिलता है साथ ही देश भर में पाली की पहचान भी बनती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tourist-season-crowd-of-tourists-in-pali-jawai-famous-as-leopard-hills-of-india-experiencing-leopard-safari-local18-8930766.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version