Home Dharma महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग का अलग-अलग महत्व, अपनी इच्छा के अनुसार करें...

महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग का अलग-अलग महत्व, अपनी इच्छा के अनुसार करें दर्शन ! तुरंत होगा लाभ

0


Last Updated:

Jyotirlinga : भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में महादेव विराजमान हैं, जिनकी पूजा से विभिन्न लाभ मिलते हैं, जैसे केदारनाथ में कष्टों से मुक्ति, महाकालेश्वर में भय से मुक्ति, काशी विश्वनाथ में कर्म बंधन से मुक्ति.

महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग का अलग-अलग महत्व, इच्छा अनुसार दर्शन से होगा लाभ !

काशी विश्वनाथ के दर्शन से कर्म बंधन से मुक्ति मिलती है.

हाइलाइट्स

  • केदारनाथ में कष्टों से मुक्ति मिलती है.
  • महाकालेश्वर में भय से मुक्ति मिलती है.
  • काशी विश्वनाथ में कर्म बंधन से मुक्ति मिलती है.

Jyotirlinga : भगवान भोलेनाथ की कल 12 ज्योतिर्लिंग है यह ज्योतिर्लिंग भारत की अलग-अलग राज्यों में स्थित है. इन ज्योतिर्लिंगों में महादेव ज्योतिष स्वरूप विराजमान है. ऐसे तो देश और दुनिया में महादेव की लाखों मंदिर है जिनमें पूजा अर्चना करके पूर्ण लाभ प्राप्त किया जा सकता है. परंतु शिवलिंगों की तुलना में ज्योतिर्लिंगों की पूजा करना अधिक उत्तम माना जाता है. यदि केवल ज्योतिर्लिंगों की नाम का स्मरण प्रतिदिन कर लिया जाए तो भी हमारे सभी पाप धुल जाते हैं. आइये विस्तार से समझते हैं कि कौन से ज्योतिर्लिंग की पूजन और दर्शन करने से हमें क्या लाभ मिलता है.

केदारनाथ : किसी भी तरह के कष्ट जीवन में होने पर यदि आप केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करते हैं तो आपको निश्चित रूप से मुक्ति मिलेगी.

महाकालेश्वर : जीवन में अकारण भय बना रहता है तो बाबा महाकाल के दर्शन करने से आपके जीवन से सभी प्रकार के भाय से मुक्ति मिल जाएगी. सभी प्रकार के डर समाप्त हो जाएंगे.

काशी विश्वनाथ : इंसान अपने जीवन में किसी न किसी तरह कर्मों के बंधन में बंधा रहता है. यदि आप अपने कर्मों के बंधन से मुक्त होना चाहते हैं तो आपको वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने चाहिए.

बैजनाथ : यदि लंबे समय से आपके साथ कोई रोग जुड़ा हुआ है जिससे आपको निजात नहीं मिल पा रही है. रोग मुक्ति की प्रार्थना के लिए आपको बैजनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने चाहिए. इससे अति शीघ्र आपको रोग से लाभ होगा.

किचन में रखी इस चीज से बदल जाएगी किस्मत! घर का वास्तु, नजर दोष और नौकरी की समस्या भी होगी दूर, करें ये उपाय

त्रंबकेश्वर : इच्छित लाभ और मनोकामना की पूर्ति के लिए आपको त्रंबकेश्वर में महादेव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. सच्चे मन से बाबा के दर्शन करने से आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाएगी.

सोमनाथ : धन और शांति की प्राप्ति की कामना के लिए आपको सोमनाथ में बाबा के दर्शन करने चाहिए. सच्ची श्रद्धा से प्रार्थना करने से बाबा आपकी झोली धन से भर देंगे और जीवन में खुशहाली होगी.

घृष्णेश्वर : जीवन में लोगों की अनेकों कष्ट बने रहते हैं तमाम तरीके की समस्याएं आती हैं. उन सबसे मुक्ति के लिए और समृद्धि की कामना करते हुए आपको बाबा के दर्शन करने चाहिए. इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी.

रामेश्वरम : मृत्यु के उपरांत स्वर्ग की इच्छा वाले लोगों को रामेश्वरम में भगवान के दर्शन करने चाहिए. मान्यता है रामेश्वरम में महादेव के दर्शन करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

मल्लिकार्जुन : व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों कर्म और कुकर्म करता है. उसके कई सारे स्वरूप होते हैं. मल्लिकार्जुन में महादेव के दर्शन करने से उसके अनेकों बुरे स्वरूपों से उसे मुक्ति मिल जाती है.

Nature of In-laws : सास बहू में होगी लड़ाई या प्यार! जन्म कुंडली से मिनटों में करें पता, जानें ज्योतिष से…

भीमाशंकर : यदि आप किसी कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं या किसी भी तरीके की प्रतियोगिता आदि में दाव लगा हुआ है. तब इस ज्योतिर्लिंग में दर्शन करें. मान्यता है भीमाशंकर में दर्शन करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल होगी.

ओंकारेश्वर : मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप स्थित इस ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने से जीवन में सुख शांति के साथ आराम की प्राप्ति होती है. यदि आप जिंदगी की भाग दौड़ से परेशान है तो समय निकालकर इस ज्योतिर्लिंग में बाबा के दर्शन अवश्य कीजिए.

नागेश्वर : जीवन में व्यक्तियों के द्वारा अक्सर जाने अनजाने में कई तरह से पाप हो जाते हैं. इस ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के (कायिक, वाचिक औऱ मानसिक) पाप नष्ट हो जाते हैं.

homeastro

महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग का अलग-अलग महत्व, इच्छा अनुसार दर्शन से होगा लाभ !

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version