Home Dharma मां छुरिया देवी मंदिर में मनोकामना होती है पूर्ण! नवरात्रि में लगता...

मां छुरिया देवी मंदिर में मनोकामना होती है पूर्ण! नवरात्रि में लगता है यहां मेला, दूर-दूर से आते हैं भक्त

0


Last Updated:

छत्तीसगढ़ के मोहला में स्थित मां छुरिया देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां मनोकामना पूर्ण होती है. इन्हें पहाड़ वाली माता के नाम से भी जाना जाता है. हर साल यहां नवरात्रि के समय मेले का आयोजन होता ह…और पढ़ें

X

छुरिया माता मंदिर

हाइलाइट्स

  • मां छुरिया देवी मंदिर में मनोकामना पूर्ण होती है!
  • नवरात्रि में मंदिर में मेले का आयोजन होता है!
  • मंदिर 500 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है!

राजनांदगांव:- चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. देशभर में लोग कलश स्थापित कर माता की पूजा अर्चना कर रहे है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला में स्थित मां छुरिया देवी मंदिर में भी विधान से पूजा अर्चना की जा रही है. मां छुरिया देवी को पहाड़ वाली माता के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर 50 साल से भी अधिक पुराना है. यहां चैत्र नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मोहला की पहाड़ी पर स्थित शक्तिरूपा मां छुरिया देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि मां छुरिया देवी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं. इस रास्ते से गुजरने वाला प्रत्येक राहगीर मातारानी को प्रणाम कर जाता है.

नवरात्रि में मेले का होता है आयोजन
आपको बता दें, मंदिर चारों ओर हरे भरे वनों पहाडियों से घिरा हुआ है. मां छुरिया देवी के मंदिर में प्रति वर्ष चैत्र और क्वार नवरात्रि के समय मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित जाते हैं और मेले का आयोजन भी किया जाता है. वहीं, इस बार पहाड़ी पर स्थित मां छुरिया देवी के मंदिर में घी के लगभग 250 और नीचे मंदिर में 1000, कुल मिलाकर 1250 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ भी पहुंचती है.

पुजारी ने दी जानकारी
आपको बता दें, मां छुरिया देवी का मंदिर लगभग 500 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. भक्त पर्वत पर बनी सैकड़ों सीढ़ियों को चढ़कर माता के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, मंदिर को लेकर पुजारी गेंदलाल पटेल ने बताया, कि यहां दो मंदिर हैं. ऊपर पहाड़ी पर भी मंदिर है और नीचे भी माता का मंदिर है, यहां जो भी आता है उसकी हर समस्या और मनोकामना पूरी होती है. आगे वे बताते हैं, मंदिर छुरिया पाठ के नाम से भी जाना जाता है. मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ की तरह ही यहां माता के दो मंदिर हैं. वहीं, इसको लेकर भक्त सुधीर देशमुख ने बताया,इस मंदिर की काफी मान्यता है. माता रानी से जो मनोकामना करो, वह पूरी करती हैं.

homedharm

छत्तीसगढ़ में मां छुरिया देवी मंदिर में मनोकामना होती है पूर्ण! जानें मान्यता

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version