Home Dharma माघ माह के दूसरे प्रदोष व्रत पर अद्भुत संयोग, करें ये उपाय,...

माघ माह के दूसरे प्रदोष व्रत पर अद्भुत संयोग, करें ये उपाय, सभी पापों का होगा नाश, झोली भर देंगे भगवान शिव!

0


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Magh Pradosh Vart 2025 :प्रदोष काल में भगवान शिव की आराधना करने का विशेष महत्व बताया गया है. संयोग से माघ मास शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत सोमवार को होगा. इस दिन चतुर्थ योग में प्रदोष व्रत होने से भगवान शिव सभी मन…और पढ़ें

X

माघ मास का दूसरा सोम प्रदोष व्रत 

ओम प्रयास /हरिद्वार. हिंदू कैलेंडर का माघ मास भगवान शिव को समर्पित महीना है. माघ मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना, व्रत, मंत्रो का जाप, स्तोत्र आदि का पाठ करने से कई गुना फल प्राप्त होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सभी 12 माह में 24 पक्षों का आगमन होता है. जिसमें 12 कृष्ण पक्ष और 12 शुक्ल पक्ष होते हैं. 24 पक्षों की त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित तिथि होती है. सप्ताह का सोमवार भी भगवान शिव को ही समर्पित होता है. प्रदोष काल में भगवान शिव की आराधना करने का विशेष महत्व बताया गया है. संयोग से माघ मास शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत सोमवार को होगा. इस दिन चतुर्थ योग में प्रदोष व्रत होने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे और सभी पाप खत्म होंगे.

इस संयोग से होगा सोम प्रदोष का व्रत 

माघ मास शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्रत की जानकारी Bharat.one को साझा करते हुए उत्तराखंड हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित दिन होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना, पूजा पाठ, व्रत, स्तोत्र का पाठ आदि करने पर चमत्कारी लाभ होते हैं. संयोग से माघ मास का दूसरा प्रदोष व्रत भी सोमवार के दिन चतुर्थ योग में होने से इसका कई गुना फल साधक को प्राप्त होगा. माघ मास, सोमवार, प्रदोष काल और त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है. माघ मास, प्रदोष काल, सोमवार और त्रयोदशी तिथि में भगवान शिव की पूजा पाठ, स्तोत्र आदि का पाठ करने पर मृत्यु का भय, आर्थिक तंगी, सभी कार्यों में बाधा आदि सभी से छुटकारा मिलने की धार्मिक मान्यता है.

ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि माघ मास में सोम प्रदोष व्रत का सबसे अधिक महत्व होता है. माघ मास का दूसरा प्रदोष व्रत खास संयोग में होगा. इस व्रत को विधि विधान से करने और भगवान शिव की पूजा पाठ, पूजा अर्चना, महामृत्युंजय मंत्र का जाप, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने पर चमत्कारी लाभ होंगे. दूसरा प्रदोष व्रत चतुर्थी योग में होने पर श्रद्धा भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना करने पर लाख गुना फल प्राप्त होगा और भगवान शिव सभी पापों का नाश करके मोक्ष का वरदान देंगे. संयोग से 10 फरवरी को माघ मास का दूसरा सोम प्रदोष व्रत आ रहा है. इस दिन प्रदोष व्रत का संकल्प करके स्नान आदि करने पर 10 फरवरी को प्रदोष काल में भगवान शिव के सिद्ध पीठ मंदिर या घर के देवालय में स्तोत्र, मंत्र का पाठ करने से सभी नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाएंगी और भगवान शिव सुख समृद्धि, खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करेंगे.

Note: माघ मास के दूसरे प्रदोष व्रत की अधिक जानकारी के लिए आप ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

homedharm

प्रदोष व्रत पर अद्भुत संयोग, करें ये उपाय,सभी पापों का होगा नाश!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version