Last Updated:
Mahashivratri Mela 2025: साहिबगंज साहिबगंज जिले के मण्डरो प्रखंड के मिर्जा चौकी में पहाड़ की तलहाटी पर स्थित शिव मंदिर में आज भक्तों की भीड़ उमर पड़ी है. आज दूर-दूर से भक्त जाकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अपन…और पढ़ें
शिवरात्रि के मौके पर शिवालय में उमरी से श्रद्धालुओं की भीड़
हाइलाइट्स
- मिर्जा चौकी में महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़.
- शिव बारात और भंडारे का आयोजन किया गया.
- मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Mahashivratri 2025: साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी में इस बार महाशिवरात्रि का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया है. पहाड़ की तलहटी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. दूर-दूर से आए भक्त जलाभिषेक कर भगवान शिव से अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं.
कांवरियों ने किया महादेव का जलाभिषेक
बिहार के कहलगांव से पैदल यात्रा कर 30 किलोमीटर दूर से कांवरिए बाबा के दरबार में पहुंचे. शिव भक्त नाचते-गाते हर-हर महादेव के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचे और जल अर्पण किया. पूजा समिति ने भक्तों के लिए विशेष लाइन व्यवस्था की, जिससे सभी को आराम से जल चढ़ाने का अवसर मिला.
शिव बारात और भंडारा का आयोजन
गाजियाबाद के श्रद्धालुओं के साथ भव्य शिव बारात निकलेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे. रात में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है. मंदिर में शिव विवाह का आयोजन भी होगा, जो भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव होगा.
महाशिवरात्रि मेले में विशेष आकर्षण
दो दिनों तक चलने वाले मेले में विभिन्न तरह के खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए झूले और मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं. मेले में आस्था और उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद
प्रशासन ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल और होमगार्ड की तैनाती की है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात है. यह महाशिवरात्रि मेला श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का विशेष अवसर बना हुआ है. जो भी इस मेले का हिस्सा बना, वह इस भव्य आयोजन का अनुभव जीवनभर याद रखेगा
Sahibganj,Jharkhand
February 26, 2025, 18:09 IST
महाशिवरात्रि का महाकुंभ, हजारों कांवरियों की भीड़, शिव बारात और भव्य भंडारा!