Dharma यहां कृष्ण के मन से प्रकट हुई थीं मां गंगा, परिवार संग यात्रा पर आए थे भगवान By bharat - February 17, 2025 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Mansi Ganga Mathura : भगवान कृष्ण के मन से प्रकट होने के कारण इसका नाम मानसी गंगा पड़ा. स्थानीय लोगों के बीच मानसी गंगा विशेष रूप से पूजनीय हैं. मथुरा के गोवर्धन गांव के ठीक मध्य में मानसी गंगा का वास है.