Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी पर लगा है ये खास घंटा, तीन बार बजाने से पूरी होती है भक्तों की मनोकामनाएं


Last Updated:

Sirohi Famous Guru Shikhar: माउंट आबू का गुरुशिखर अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है, जो पर्यटकों और भक्तों के लिए खास जगह है. यहां एक प्राचीन घंटा स्थापित है, जिसे तीन बार बजाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. गुरुशिखर को त्रिवेणी धाम भी कहा जाता है, जहां दत्त भगवान की गुफा, अनुसूया माता का मंदिर और दत्तात्रेय की चरण पादुका मौजूद हैं. हर दिन देश-विदेश से हजारों भक्त और पर्यटक यहां दर्शन करते हैं और अरावली का सुंदर दृश्य देखते हैं.

सिरोही. राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर पर्यटकों के लिए एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल बनता जा रहा है. पर्यटकों के साथ यह जगह भक्तों के लिए भी काफी खास है. गुरु शिखर के सबसे ऊंची स्थान पर एक खास घंटा लगा हुआ है. इस घंटे को लेकर भी भक्तों में एक अनोखी मान्यता है. भक्तों की मान्यता है कि तीन बार इस घंटे को बजाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इसे बात को यहां अंकित किया हुआ है. यहां लगा एक प्राचीन घंटा पास में ही स्थापित है.

माउंट आबू से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरुशिखर को त्रिवेणी धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां दत्त भगवान की गुफा के अलावा अनुसूया माता का मंदिर और दत्तात्रेय की चरण पादुका स्थापित है. दत्त भगवान की गुफा के ऊपरी भाग पर अनुसूया माता का मंदिर और दत्त भगवान की चरण पादुका के भक्त दर्शन करते हैं. यहां मंदिर के पास ही एक विशाल घंटा है, जो काफी प्राचीन है. यहां भक्त घंटे को 3 बार बजाकर चरण पादुका के दर्शन करते हैं और भगवान से मनोकामना करते हैं.

देश-विदेश से आते हैं भक्त

यहां नियमित दर्शन करने आने वाले भक्त माउंट आबू निवासी नील आचार्य ने बताया कि गुरुशिखर के दत्तात्रेय मंदिर में ना केवल राजस्थान बल्कि देश-विदेश के पर्यटक रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा और गुजरात से गुजरने वाली अरावली पर्वतमाला की ये सबसे ऊंची जगह होने से यहां से पूरे अरावली का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. ये जगह समुद्र तल से 5, 650 फीट की ऊंचाई पर है.

अगर आप भी गुरुशिखर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां सड़क मार्ग पर ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. दिल्ली से सड़क मार्ग से माउंट आबू 822 किलोमीटर, जयपुर से 638 और अहमदाबाद से 229 किलोमीटर है. माउंट आबू से गुरुशिखर की दूरी 12 किलोमीटर है. माउंट आबू के नजदीकी रेलवे स्टेशन आबूरोड से आपको दिल्ली, बांद्रा टर्मिनस के लिए सीधे ट्रेन भी मिल जाएगी. वहीं नजदीकी एयरपोर्ट अहमदाबाद 200 किलोमीटर और उदयपुर एयरपोर्ट 180 किलोमीटर की दूरी पर है.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गुरुशिखर के प्राचीन घंटे की अनोखी मान्यता, तीन बार बजाएं मनोकामना होती है पूरी

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img