Last Updated:
Sirohi Famous Guru Shikhar: माउंट आबू का गुरुशिखर अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है, जो पर्यटकों और भक्तों के लिए खास जगह है. यहां एक प्राचीन घंटा स्थापित है, जिसे तीन बार बजाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. गुरुशिखर को त्रिवेणी धाम भी कहा जाता है, जहां दत्त भगवान की गुफा, अनुसूया माता का मंदिर और दत्तात्रेय की चरण पादुका मौजूद हैं. हर दिन देश-विदेश से हजारों भक्त और पर्यटक यहां दर्शन करते हैं और अरावली का सुंदर दृश्य देखते हैं.
माउंट आबू से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरुशिखर को त्रिवेणी धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां दत्त भगवान की गुफा के अलावा अनुसूया माता का मंदिर और दत्तात्रेय की चरण पादुका स्थापित है. दत्त भगवान की गुफा के ऊपरी भाग पर अनुसूया माता का मंदिर और दत्त भगवान की चरण पादुका के भक्त दर्शन करते हैं. यहां मंदिर के पास ही एक विशाल घंटा है, जो काफी प्राचीन है. यहां भक्त घंटे को 3 बार बजाकर चरण पादुका के दर्शन करते हैं और भगवान से मनोकामना करते हैं.
यहां नियमित दर्शन करने आने वाले भक्त माउंट आबू निवासी नील आचार्य ने बताया कि गुरुशिखर के दत्तात्रेय मंदिर में ना केवल राजस्थान बल्कि देश-विदेश के पर्यटक रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा और गुजरात से गुजरने वाली अरावली पर्वतमाला की ये सबसे ऊंची जगह होने से यहां से पूरे अरावली का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. ये जगह समुद्र तल से 5, 650 फीट की ऊंचाई पर है.
अगर आप भी गुरुशिखर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां सड़क मार्ग पर ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. दिल्ली से सड़क मार्ग से माउंट आबू 822 किलोमीटर, जयपुर से 638 और अहमदाबाद से 229 किलोमीटर है. माउंट आबू से गुरुशिखर की दूरी 12 किलोमीटर है. माउंट आबू के नजदीकी रेलवे स्टेशन आबूरोड से आपको दिल्ली, बांद्रा टर्मिनस के लिए सीधे ट्रेन भी मिल जाएगी. वहीं नजदीकी एयरपोर्ट अहमदाबाद 200 किलोमीटर और उदयपुर एयरपोर्ट 180 किलोमीटर की दूरी पर है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें