Home Lifestyle Health मुंहासे और दाग‑धब्बों से परेशान? मुल्तानी मिट्टी देगी चेहरे को ग्लोइंग त्वचा,...

मुंहासे और दाग‑धब्बों से परेशान? मुल्तानी मिट्टी देगी चेहरे को ग्लोइंग त्वचा, जानें इसके जबरदस्त फायदे – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

पुराने जमाने में महिलाएं मुल्तानी मिट्टी का खूब इस्तेमाल करती थीं. इसे वे बाल धोने, चेहरे पर लगाने और अन्य कई तरीकों से उपयोग करती थीं. समय के साथ इसका चलन कम हो गया था, लेकिन अब नई पीढ़ी भी फिर से इसके फायदे समझकर इसे अपनाने लगी है. कुछ समय तक भले ही इसका प्रयोग कम हुआ, लेकिन धीरे-धीरे लोग फिर से इसे अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर रहे हैं.

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह अतिरिक्त तेल सोखती है, रोमछिद्रों को साफ करती है, मुंहासे कम करती है और त्वचा को गोरा व चमकदार बनाती है. यह त्वचा की टोन में सुधार करती है, ब्लैकहेड्स हटाती है और त्वचा को ठंडक देकर जलन व सनबर्न से राहत दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है.

स्किन एक्सपर्ट डॉ. रवि आर्य ने बताया कि मुल्तानी मिट्टी त्वचा की सफाई और निखार दोनों में फायदेमंद है. यह त्वचा की गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाकर रोमछिद्रों को खोलती है, मुंहासों को कम करती है और त्वचा को टाइट करने में मदद करती है. साथ ही, यह रंगत को चमकदार बनाती है.

मुल्तानी मिट्टी मुंहासों को रोकने और कम करने में सहायक है, क्योंकि यह त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करती है, अतिरिक्त तेल और गंदगी सोखती है, और इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे गुलाब जल, एलोवेरा जेल या दही जैसी अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन हटाने में बहुत फायदेमंद होती है. इसके कसैले और एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा से मृत कोशिकाओं, गंदगी, अतिरिक्त तेल और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करते हैं. मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ, चमकदार और फ्रेश बनाती है.

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक देती है. खासकर गर्मियों में यह त्वचा की जलन, रेडनेस और थकावट को कम करके ताजगी प्रदान करती है. यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करती है, जिससे मुंहासे और दाने जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है.

मुल्तानी मिट्टी तेल नियंत्रण में बहुत फायदेमंद होती है. इसके प्राकृतिक अवशोषक गुण त्वचा के अतिरिक्त तेल, यानी सीबम को सोख लेते हैं, जिससे त्वचा की चिकनाई और चमक कम होती है. मुल्तानी मिट्टी सीबम उत्पादन को नियंत्रित करके त्वचा को मैट फ़िनिश देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बालों से लेकर चेहरे तक – मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग फिर बढ़ा, जानिए इसके फायदे!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-multani-mitti-makes-skin-glow-and-reduces-acne-know-benefits-local18-ws-kl-9623908.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version