Saturday, November 22, 2025
21 C
Surat

रात में सोने से पहले हनुमान चालीसा क्यों पढ़नी चाहिए? यहां जानिए चमत्कारी फायदे


Last Updated:

सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ना मन को गहरी शांति, आत्मविश्वास और सुरक्षा का एहसास कराता है. महंत स्वामी कामेश्वरानंद के अनुसार रात 9 बजे के बाद किया गया पाठ अधिक फलदायी माना जाता है. यह साधना नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखकर अच्छी नींद और सकारात्मक माहौल देती है.

Local18

रात को सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ना कई लोगों की आदत है. माना जाता है कि इससे मन को शांति मिलती है और दिनभर की थकान दूर होती है. यह एक ऐसी साधना है जो मन, शरीर और घर दोनों में सकारात्मक माहौल बनाती है.

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य बताते हैं कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं. उनका कहना है कि हनुमान जी जागृत देवता हैं और भक्त की सच्ची प्रार्थना तुरंत सुनते हैं.

Local18

महंत के अनुसार हनुमान जी अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता माने जाते हैं. इसलिए चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में रुकावटें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. यह पाठ मन में एक विशेष ऊर्जा और विश्वास भर देता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद बताते हैं कि हनुमान चालीसा रात 9 बजे के बाद पढ़ना अधिक फलदायी माना जाता है. क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात 9 बजे तक हनुमान जी भगवान राम की सेवा में लीन रहते हैं. इसके बाद किया गया पाठ अधिक लाभकारी होता है.

Local18

रात को सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ने से मनोबल बढ़ता है. डर और चिंता कम होती है. यह मन में एक भरोसा जगाता है कि कोई शक्तिशाली देवता हमारा संरक्षण कर रहा है. इससे आत्मविश्वास भी मजबूत होता है.

Local18

महंत बताते हैं कि रात में नियमित पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा पास नहीं आती. घर में शांति का वातावरण बनता है और अचानक आने वाले भय भी दूर रहते हैं. यह साधना व्यक्ति को मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस कराती है.

Local18

सोने से पहले चालीसा पढ़ने से नींद अच्छी आती है और बुरे सपने नहीं आते. यह मन को शांत करके शरीर को आराम की अवस्था में ले आता है. नियमित पाठ से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सकारात्मक बदलाव महसूस होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सोने से पहले हनुमान चालीसा क्यों पढ़ें? रात में पाठ से क्या मिलता है खास लाभ?

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img