Last Updated:
Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Shashtri News: पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार लगातार 5 दिन चलेगी, लेकिन दिव्य दरबार प्रतिदिन नहीं लगेगा. मात्र एक दिन 8 मार्च को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें भक्तों…और पढ़ें
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
हाइलाइट्स
- बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 8 मार्च को लगेगा
- धीरेंद्र शास्त्री की कथा 6-10 मार्च तक चलेगी
- सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं
गोपालगंज:- बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज के रामनगर में 6 मार्च से 10 मार्च तक हनुमंत कथा करने वाले हैं. इनके कार्यक्रम में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है. बता दें, कि कथा पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार लगातार 5 दिन चलेगी, लेकिन दिव्य दरबार प्रतिदिन नहीं लगेगा. केवल एक दिन 8 मार्च को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें भक्तों की अर्जी लगेगी और पर्चा निकलेगा.
दिव्य दरबार 1 दिन 8 मार्च को लगेगा
आपको बता दें, इसको लेकर जिला प्रशासन ने सूचना जारी की है. जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए आयोजकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है, कि दिव्य दरबार का कार्यक्रम महज 1 दिन होगा. 8 मार्च को कथा से पहले दरबार लगेगा.
गुरुवार से शुरू हो जाएगी कथा
आपको बता दें, कि भोरे प्रखंड के रामनगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के परिसर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज सुबह पहुंच जाएंगे. दोपहर 1:00 बजे शाम 5:00 बजे तक कथा चलेगी. कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. वहीं गोपालगंज के अलावा पड़ोसी जिले सिवान मोतिहारी बेतिया व पड़ोसी राज्य यूपी के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सैकड़ो की संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. वहीं हजारों की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने बुधवार की शाम कथा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
कथा स्थल पर गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक
रामनगर स्थित कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नया ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है. जिसमें मीरगंज से भोरे की ओर जाने बड़ी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. कथा के आसपास पांच जगहों को पार्किंग स्थल के रूप में चुना गया है. कथा स्थल पर गाड़ियों की एट्री पर पूरी तरीके से बैन रहेगा.
Gopalganj,Bihar
March 06, 2025, 10:26 IST
रामनगर में कथा में 1 दिन दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री