रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि राहु की महादशा लोगों की जिंदगी को ऊपर से नीचे तक तहस-नहस कर देती है. चाहे राहु आपकी कुंडली में बहुत शुभ ही क्यों न हो, वह अपना जो स्वभाव है, वह उस व्यक्ति पर छोड़ते ही हैं. मतलब कि भ्रम फैलाना, कंफ्यूज करना, गलत चीजों को सही दिखाना. यह राहु का स्वभाव है. चाहे जितना भी राहु आपकी कुंडली में शुभ हों, यह अपना मूल स्वभाव आपके ऊपर छोड़ेंगे ही.
राहु की महादशा आने वाली हो तो ये करें
ऐसे में जब राहु की महादशा 18 साल के लिए आती है, तो लोगों की हालत खराब हो जाती है. राजा रंक बन जाते हैं, अच्छे-अच्छे स्टूडेंट, पढ़ने वाले टॉपर भी फेल होने लगते हैं. लेकिन अगर आप राहु की महादशा आने के एक साल पहले से ही दो-चार काम कर लेते हैं, तो यकीन मानिए राहु के नकारात्मक प्रभाव से 70 से 80 प्रतिशत तक बचा जा सकता है.
ये चार काम पहले ही कर लें
रांची के जाने-माने ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे, जिन्हें ज्योतिष का 14 साल का अनुभव है, जो फिलहाल रांची के पंचवटी प्लाजा में बैठते हैं, साथ ही रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र की डिग्री में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं, बताते हैं कि अगर आपको राहु महादशा के दुष्प्रभाव से बचना है, तो दशा आने से पहले कुछ काम कर लेने चाहिए. ऐसा करने से इसका नकारात्मक असर उतना ज्यादा नहीं दिखेगा.
गलत संगति से रहें दूर
सबसे पहले आपको अपनी गलत संगति को छोड़ना होगा. ऐसे दोस्त जो सिर्फ आपका समय बर्बाद करते हैं, उनसे दूरी बनाना जरूरी है. दूसरी बात यह है कि कई बार लोग सड़क पर काले कुत्ते या किसी भी कुत्ते को देखकर मारने लगते हैं. गलती से भी ऐसा न करें.
हो सके तो कुत्ते को रोटी खिला दें, लेकिन उसे कभी न मारें. माना जाता है कि काला कुत्ता राहु का प्रतीक होता है. इसके साथ ही जितनी भी गलत आदतें हैं, जैसे शराब, नशा और स्मोकिंग, इन सबको छोड़ना पड़ेगा.
पहले से करने लगें ध्यान
इसके अलावा अगर आप राहु महादशा आने के एक-दो साल पहले ही ध्यान और प्राणायाम शुरू कर देते हैं, तो यकीन मानिए राहु महादशा का प्रभाव लगभग ना के बराबर देखने को मिलेगा. क्योंकि राहु का काम भ्रम फैलाना होता है और जब आप ध्यान करते हैं, तो दिमाग में स्पष्टता आती है. आप कंफ्यूज नहीं होंगे और सही को सही तथा गलत को गलत समझ पाएंगे.
अगर एक-दो साल तक आप इन सभी बातों पर सही तरीके से अमल कर लेते हैं, तो फिर राहु की महादशा से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. बल्कि ऐसा करने पर इस महादशा में आपके ऐसे सपने भी पूरे हो सकते हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
