Home Dharma रुद्राक्ष का भी होता है एक्स-रे! नकली है या असली? जानिए ठगों...

रुद्राक्ष का भी होता है एक्स-रे! नकली है या असली? जानिए ठगों के जाल से बचने का तरीका

0


Agency:Local18

Last Updated:

How to identify real Rudraksha: ग्रह शांति के लिए रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. बाजार में असली और नकली रुद्राक्ष मिलते हैं. असली और नकली की पहचान कैसे करें? आइए जानें.

रुद्राक्ष का भी होता एक्स-रे! नकली या असली? जानिए ठगों के जाल से बचने का तरीका

असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें

हाइलाइट्स

  • रुद्राक्ष का एक्स-रे कर असली-नकली की पहचान करें.
  • असली रुद्राक्ष में सिल्वर, गोल्ड, कॉपर कंपार्टमेंट होते हैं.
  • नकली रुद्राक्ष का एक्स-रे काला दिखाई देता है.

जामनगर: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है, लेकिन वर्तमान में बाजार में सस्ते दामों पर कई रुद्राक्ष मिलते हैं, जिनमें से कई नकली होते हैं. असली रुद्राक्ष की पहचान करना बहुत मुश्किल है. रुद्राक्ष का एक्स-रे किया जा सकता है और इसके माध्यम से रुद्राक्ष का प्रकार जाना जा सकता है. इसके अलावा कुछ देसी तरीकों से भी रुद्राक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. असली और नकली का भेद कैसे जाना जा सकता है? इस मामले में आइए जानें विशेषज्ञ से…

रुद्राक्ष का भी एक्स-रे किया जा सकता है
हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का सबसे अधिक महत्व है. रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक शांति, व्यापार और स्वास्थ्य में सुधार होने का दावा किया जाता है. जामनगर में मुंबई रुद्रालाइफ द्वारा दुर्लभ रुद्राक्ष का प्रदर्शन और बिक्री का आयोजन किया गया था. रुद्रालाइफ संस्थान के सीनियर पैनल एक्सपर्ट ध्रुव प्रकाश के अनुसार जितने मुखी रुद्राक्ष होते हैं, उसी के अनुसार उसकी कीमत तय होती है. सबसे पहले रुद्राक्ष खरीदने के बाद डिजिटल एक्स-रे किया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन मानव शरीर (human body) की तरह रुद्राक्ष का भी एक्स-रे किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति डेंटिस्ट के डिजिटल एक्स-रे मशीन में रुद्राक्ष का एक्स-रे करवा सकता है.

असली रुद्राक्ष में सिल्वर, गोल्ड, कॉपर, आयरन सहित छह प्रकार के कंपार्टमेंट होते हैं. जबकि नकली रुद्राक्ष में इस प्रकार के कंपार्टमेंट नहीं होते. नकली रुद्राक्ष का एक्स-रे काला दिखाई देता है. पांच मुखी रुद्राक्ष सामान्यतः 50 रुपये का मिलता है, लेकिन कुछ व्यापारी लालच में आकर अतिरिक्त 5 लाइनें बनाकर उसे 10 मुखी के रूप में पहचान कर 18 से 20 हजार रुपये में बेचते हैं. ऐसे मामलों में एक्स-रे में नकली लाइनें साफ नजर आती हैं, जबकि असली लाइनें ज़िगज़ैग फॉर्म में दिखाई देती हैं. इस प्रकार कुछ डिजिटल तरीकों से रुद्राक्ष असली है या नकली, यह जाना जा सकता है.

एक छोटा सा रुद्राक्ष लाएगा जीवन में शांति! बस जान लीजिए आपको कितने मुखी पहनना चाहिए

चार मुखी, पांच मुखी सामान्य रुद्राक्ष की कीमत सामान्य होती है. जैसे-जैसे रुद्राक्ष की उपलब्धता कम होती जाती है, वैसे-वैसे उसकी कीमत बढ़ती जाती है. 50 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के रुद्राक्ष बाजार में उपलब्ध हैं. इस प्रकार 1 मुखी से लेकर 21 मुखी तक के रुद्राक्ष होते हैं. ये विभिन्न ग्रहों के अनुसार कार्य करते हैं. रुद्राक्ष धारण करने से विचारशक्ति में बदलाव आता है. सूर्य ग्रह के लिए एक मुखी, 12 मुखी और 21 मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है.

homedharm

रुद्राक्ष का भी होता एक्स-रे! नकली या असली? जानिए ठगों के जाल से बचने का तरीका

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version