Home Dharma लंबे समय से कोर्ट में अटका है मुकदमा, कर लें ये 1...

लंबे समय से कोर्ट में अटका है मुकदमा, कर लें ये 1 सटीक उपाय, आपके पक्ष में आएगा फैसला!

0


Last Updated:

Court Case Remedy : अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की अड़चन आ रही हो, तो कौआ और चील को खिलाना एक पारंपरिक और सरल उपाय हो सकता है. इस उपाय से सिर्फ मानसिक शांति ही नहीं, बल्कि जीवन की समस्याओं से निजात भी मिल सकत…और पढ़ें

लंबे समय से कोर्ट में अटका है मुकदमा, कर लें ये उपाय, आपके पक्ष में आएगा फैसला

कोर्ट कचहरी से जुड़े उपाय

हाइलाइट्स

  • कौआ और चील को खिलाने से कोर्ट केस में मदद मिल सकती है.
  • कौआ को पनीर खिलाने से जीवन की समस्याएं कम हो सकती हैं.
  • चील को पीली लस्सी खिलाने से मानसिक शांति मिलती है.

Court Case Remedy : कभी आपने सोचा है कि क्या आपके आसपास के पक्षी भी आपके जीवन की परेशानियों का हल निकाल सकते हैं? शायद यह थोड़ा अजीब लगे, लेकिन हमारे पूर्वजों के बताए गए कई उपाय आज भी प्रभावी साबित हो सकते हैं. खासकर, कौआ और चील से जुड़े उपायों को लेकर जो विश्वास किए जाते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे इन पक्षियों को खिलाने से आपकी ज़िन्दगी में आने वाली समस्याओं से राहत मिल सकती है. तीर्थ नगरी सोरों के शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार दीक्षित से जानेंगे अगर लंबे समय से कोर्ट में मामला अटका है तो उसके लिए क्या उपाय करें.

कौआ और चील: इनकी विशेषता क्या है?
कौआ और चील दोनों ही पक्षी प्रकृति में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. चील अपने ऊंचे उड़ान के लिए जानी जाती है, वहीं कौआ एक बुद्धिमान पक्षी है जो जीवन के कई पहलुओं से जुड़ा होता है. अक्सर माना जाता है कि इन्हें खिलाने से जीवन के कई प्रकार के दैवीय दोष और समस्याओं का समाधान हो सकता है.

कौआ को क्यों खिलाना चाहिए?
कौआ को पनीर खिलाना एक बेहद कारगर उपाय है, खासकर अगर किसी के जीवन में किसी प्रकार की अड़चन या विघ्न आ रहे हों. चाहे वह व्यापार में नुकसान हो, नौकरी में समस्या हो, कोर्ट केस चल रहे हों या फिर व्यक्तिगत समस्याएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौवा शनि देव का प्रतिनिधि माना जाता है और इन्हें संतुष्ट करने से जीवन में शांति और समृद्धि आती है. लोग अक्सर कहते हैं कि जब भी कोई परेशानी आ रही हो, तो कौवों को दही, पनीर या आटे के लड्डू खिलाने से हालात सुधर सकते हैं.

चील को खिलाने का महत्व
चील का संबंध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. इसे खिलाने से मानसिक स्थिति और समझ में स्पष्टता आती है. यदि आप किसी बड़े संकट से गुजर रहे हैं, जैसे व्यापार में भारी नुकसान या विवाह में अनबन, तो चील को खिलाना एक कारगर उपाय माना जाता है. विशेष रूप से वे लोग जो शाकाहारी होते हैं, वे चील को पीली लस्सी या सेवियां खिला सकते हैं. चील को खिलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति ऊंचाईयों को छूने में सक्षम हो सकता है.

इन उपायों का प्रभाव कैसे होता है?
इन उपायों का मुख्य उद्देश्य मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना है. जब हम किसी पक्षी को भोजन देते हैं, तो यह हमारे कर्मों को शुद्ध करने का एक उपाय है. साथ ही, यह मानसिक शांति और सकारात्मकता भी लाता है. इन उपायों को करने से किसी भी प्रकार के तनाव या परेशानी में ये पक्षी हमें मदद कर सकते हैं.

homeastro

लंबे समय से कोर्ट में अटका है मुकदमा, कर लें ये उपाय, आपके पक्ष में आएगा फैसला

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version