Home Dharma लखनऊ के इस चमत्कारी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन के लिए उमड़ती...

लखनऊ के इस चमत्कारी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन के लिए उमड़ती है भारी भीड़, जानें क्यों है खास यह मंदिर!

0


Last Updated:

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है और बहुत प्रसिद्ध है. मंगलवार को यहां भारी भीड़ होती है. सुबह-शाम आरती होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

X

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर.
  • मंगलवार को मंदिर में भारी भीड़ होती है.
  • सुबह-शाम हनुमान जी की पवित्र आरती होती है.

लखनऊ: लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हजरतगंज के जीपीओ चौराहे पर स्थित है. यह मंदिर बजरंग बली के उन दुर्लभ मंदिरों में से एक है, जहां भगवान दक्षिण दिशा की ओर मुख करके विराजमान हैं, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है. इस पावन स्थल पर दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं.
इस मंदिर में भक्तों का आना-जाना रोज बना रहता है, लेकिन मंगलवार के दिन यहां विशेष रूप से भारी भीड़ उमड़ती है. हनुमान जी को दोनों पहरों में विशेष भोग अर्पित किया जाता है. मंदिर दोपहर में कुछ समय के लिए बंद रहता है, जिसे बजरंग बली के विश्राम का समय माना जाता है. लगभग आधे घंटे के बाद मंदिर फिर से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है.

सुबह-शाम की आरती का दिव्य नजारा
हर दिन सुबह और शाम हनुमान जी की विशेष आरती होती है, जो देखने लायक होती है. शाम 7 बजे से पहले ही भक्तगण आरती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंच जाते हैं. आरती के दौरान मंदिर में घंटा, घड़ियाल और शंख की दिव्य ध्वनि गूंजती है, और भक्तजन पूरे भक्ति भाव से एक सुर में आरती गाते हैं. इस दौरान मंदिर का अलौकिक नज़ारा भक्तों को भाव-विभोर कर देता है.

भक्तों की पूरी होती हैं मनोकामनाएं
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर को लेकर भक्तों की गहरी आस्था है. यहां आने वाले श्रद्धालु मानते हैं कि जो भी सच्चे मन से हनुमान जी से कुछ मांगता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मंदिर में आए बजरंगबली के अनन्य भक्त अनिल सिंह बताते हैं कि उन्होंने एक साल पहले अपने बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की थी, और आज उनका बेटा एक प्रतिष्ठित नौकरी कर रहा है.

श्रद्धालुओं की लगती है भारी भीड़
लखनऊ के इस पावन धाम में हर रोज़ सैकड़ों श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप भी भगवान बजरंग बली की कृपा पाना चाहते हैं, तो एक बार दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के दर्शन जरूर करें.

homedharm

लखनऊ के इस चमत्कारी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन के लिए उमड़ती है भारी भीड़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version