Home Dharma लव राशिफल: इन राशि के जातकों की आज हो सकती है सपनों...

लव राशिफल: इन राशि के जातकों की आज हो सकती है सपनों के साथी से मुलाकात, इनके टूट सकते हैं रिश्ते!

0



हरिद्वार: आज 14 दिसंबर को क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, कैसा रहेगा आपका प्रेम संबंध, किसके साथ होगी दोस्ती, किसके संबंधों में आएगी खटास और किसके जीवन में क्या होंगे बदलाव? इन सभी बातों को लेकर सभी 12 राशियों के बारे Bharat.one से हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा ने जानकारी साझा की. आप भी पढ़ें कि आज किस राशि के लिए दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि: मेष राशि के लिए 14 दिसंबर का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. कोई नया साथी आपके जीवन में आने वाला है. आज 14 दिसंबर का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा साथ ही यह पूरा सप्ताह आपके प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा. कोई ऐसा साथी आपके जीवन में आएगा जो जीवन भर आपका साथ देगा.

वृष राशि: वृष राशि के लिए आज 14 दिसंबर का दिन अच्छा नहीं रहेगा. वृष राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. वृष राशि के जातकों को संभलने की जरूरत होगी. आज और आने वाला सप्ताह आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. आपके अपने जीवनसाथी के साथ मनमुटाव, किसी छोटी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आपके रिश्तों में खटास किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर होने के योग हैं इसलिए आज और आने वाला सप्ताह आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

मिथुन राशि: आज 14 दिसंबर शनिवार का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. आज आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ बिगड़ सकते हैं. कोई छोटी सी बात को लेकर आपका अपने साथी के साथ झगड़ा, मनमुटाव हो सकता है. आज आपको विशेष तौर पर सतर्क रहना होगा. आपका रिश्ता भी टूट सकता है.

कर्क राशि: कर्क राशि के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन रहने वाला हैं. आज आपके पार्टनर/साथी को आपकी जरूरत होगी. आज आप अपने साथी की मदद करेंगे. वैसे तो आज का समय आपके लिए कठिन रह सकता है लेकिन आपको अपने साथी से धन का लाभ होगा और आपके प्रेम संबंध ओर अधिक गहरे होंगे.

सिंह राशि: आज 14 दिसंबर का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है. समय आपके अनुकूल चल रहा है. इस समय में आपको खुद पर भी ध्यान देने की जरूरत है. आपको अपनी वेशभूषा, पर्सनालिटी को डेवलप करना होगा. यदि आपके जीवन में आपका पार्टनर नहीं है तो जल्द ही आपके जीवन में एक नए साथी की एंट्री भी होगी लेकिन खासतौर पर आपको अपने ऊपर ध्यान देने की जरूरत है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है और सिंह राशि वाले आत्मविश्वासी होते हैं. नए साथी की एंट्री से आपका आत्मबल और आत्मविश्वास ओर अधिक मजबूत होगा.

कन्या राशि: आपके जीवन में आपका पार्टनर/साथी है उसके जाने की उम्मीद होने के साथ ही नए साथी की एंट्री भी जल्द ही हो जाएगी लेकिन अगक आप अपने उस पार्टनर के साथ ही रहना चाहते हैं जो आपके साथ इस समय है तो आपको खासकर अपने संबंधों का ध्यान रखना होगा. ग्रहों की चाल के अनुसार छोटी से छोटी बात को लेकर भी आपका रिश्ता हमेशा के लिए टूट सकता है. इस सप्ताह आपको संयम रखने की जरूरत है.

तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. आज 14 दिसंबर को आपका दिन अच्छा नहीं रहेगा.आज 14 दिसंबर का दिन तुला राशि के लिए बहुत सी कठिनाई और दुविधा लेकर आया है. आज और आने वाला सप्ताह आपका प्रेम संबंधों के हिसाब से अच्छा नहीं रहेगा. आपके संबंध टूट सकते हैं या फिर छोटी सी गलतफहमी के कारण आपका विश्वास अपने साथी पर से हट जाएगा जिस कारण आपका रिश्ता हमेशा के लिए टूट सकता है. अपने संबंधों को ठीक रखने के लिए आपको संयम रखने की जरूरत है. कुछ समय बाद फिर से आपके संबंध ठीक हो जाएंगे.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज 14 दिसंबर शनिवार का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. अगर आप अकेले हैं तो आपके जीवन में नए साथी के आने की उम्मीद है. अगर आप लड़की हैं तो आपको प्यार का प्रपोजल आएगा और अगर आप लड़के हैं तो आप किसी से अपने प्यार का इजहार करेंगे और आपके लिए यह प्रेम संबंध अटूट और लाभदायक रहेगा.

धनु राशि:  14 दिसंबर का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा. आज आपको संयम रखने की जरूरत है. अहम ईगो के कारण आपके प्रेम संबंध बिगड़ने का खतरा बना हुआ है. आपके प्रेम संबंध आपके अहम/अहंकार के कारण बिगड़ेंगे. आज का दिन और आने वाला  सप्ताह आपको शांत रहने की जरूरत है जिससे आपके संबंधों पर कोई भी फर्क ना पड़े. आपका अपने साथी के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है. पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज 14 दिसंबर शनिवार का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी/पार्टनर से कोई तोहफा मिलने का योग बना हुआ है. अगर आपकी लाइफ में कोई नहीं है तो नए साथी की आपकी लाइफ में एंट्री होगी. आज और आने वाला सप्ताह मकर राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए आज 14 दिसंबर शनिवार का दिन अच्छा रहने वाला है. आपके लिए आज का दिन और आने वाला सप्ताह सामान्य रहेगा. ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होंगे लेकिन आपके अपनों से संबंध सामान्य रखने होंगे. आपका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहेगा इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें. कुंभ राशि के जातकों को अपने साथी का पूरा सहयोग मिलेगा.

मीन राशि: मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं, मीन राशि के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है. आपको अपने साथी पार्टनर का सहयोग मिलेगा और आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आपका अपने पार्टनर, साथी या पत्नी के ऊपर धन खर्च हो सकता है. अगर आपके जीवन में अभी तक कोई नहीं आया है तो जल्दी आपको एक नया साथी मिलने वाला है. जीवन में नए साथी की वजह से आपका जीवन उन्नति की ओर अग्रसर हो जाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version