Home Dharma वास्तु के हिसाब से कौनसे रंग का होना चाहिए आपका कमरा? दिशा...

वास्तु के हिसाब से कौनसे रंग का होना चाहिए आपका कमरा? दिशा के अनुसार जान लें कलर, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी

0


 Vastu Tips: घर में खुशहाली लाने के लिए लोग वास्तु नियमों का पालन करते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे नियमों के बारे में बताया गया है जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं. अगर आप वास्तु नियमों को मानते हैं तो जान लें वास्तु से जुड़े कुछ फैक्ट्स, जो आपके बेडरूम के कलर से जुड़े हुए हैं. यहां जानें दिशा के अनुसार कमरों के रंग कौनसे होने चाहिए. इसकी जानकारी हमें वास्तु सलाहकार दिव्या छाबड़ा से मिली है…

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कमरे का रंग व्यक्ति के जीवन और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है. यहां कुछ रंग हैं जो वास्तु के हिसाब से कमरे के लिए होने चाहिए. अगर आपका कमरा उत्तर दिशा में है तो इसका कलर हल्के नीले या सफेद रंग का होना चाहिए. यह रंग शांति और स्थिरता को बढ़ावा देते हैं. दक्षिण दिशा के कमरे के लिए लाल या नारंगी रंग को सही माना गया है. यह रंग ऊर्जा को बढ़ावा देता है और घर में खुशहाली को लाता है.

बेडरूम में कौन से भगवान की फोटो लगाना शुभ? गलती से भी इस दिशा में ना लगाएं, जानें ज्योतिष से सही उपाय

पूर्व दिशा के कमरे के लिए पीला या हरा रंग को सही माना गया है. यह रंग सकारात्मकता और विकास को बढ़ावा देते हैं. पश्चिम दिशा के कमरे के लिए आप नीला या बैंगनी रंग को चुन सकते हैं. यह रंग भी शांति और संतुलन को बढ़ावा देते हैं. वास्तु के हिसाब से कमरे की दिशा, आकार, और फर्नीचर का भी ध्यान रखना आवश्यक है.

रात को इस तेल से करें नाभि की मालिश, कितनी भी ठंड में नहीं फटेगी स्किन, ग्लो करेगी त्वचा

वास्तु क हिसाब से किस दिशा में होना चाहिए बेडरूम?
बेडरूम कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए. क्योंकि यह अग्नि कोण है और इस दिशा में बेडरूम होने से घर में झगड़े और गलतफहमियां बढ़ती हैं. बेडरू

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version