Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

विदेश से आए फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार; जलझूलनी एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब!


Last Updated:

Jodhpur News: जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम मंदिर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. देश-विदेश से आए फूलों से मंदिर सजा और महाआरती हुई. भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए.

जोधपुर

जलझूलनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया. देश-विदेश से लाए गए फूलों से मंदिर को सजाया गया, जिसकी सुगंध से पूरा परिसर महक उठा.बाबा श्याम के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही.

जोधपुर

श्रद्धालु बड़ी संख्या में खाटू श्याम मंदिर पहुंचे. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी बाबा के दर्शन करने के लिए उत्साहित नजर आए. मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा और भक्त भाव-विभोर होकर आरती में शामिल हुए.

जोधपुर

इस बार बाबा श्याम के श्रृंगार में खासतौर पर देश विदेशों से मंगाए गए फूलों का उपयोग किया गया. गुलाब, गेंदा और रजनीगंधा की खुशबू ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया. श्रद्धालु इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर अभिभूत हो गए.

जोधपुर

विशेष श्रृंगार के बीच जलझूलनी एकादशी पर महाआरती का आयोजन हुआ. दीपों की रोशनी और भजन की धुन पर भक्त भावविभोर होकर झूमते नजर आए. इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया.

जोधपुर

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए. पानी, शीतल पेय और बैठने की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक का पूरा ध्यान रखा गया. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका खास ध्यान रखा गया.

जोधपुर

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर में भी जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया. भक्तों ने महादेव और बाबा श्याम दोनों के दर्शन कर पुण्य लाभ उठाया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

विदेश से आए फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार; एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब!

Hot this week

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...

Rajasthan Tourism Villages। राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट विलेज

Last Updated:September 28, 2025, 10:30 ISTRajasthan Rural travel:...

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img