Home Dharma विदेश से आए फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार; जलझूलनी एकादशी...

विदेश से आए फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार; जलझूलनी एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब!

0


Last Updated:

Jodhpur News: जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम मंदिर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. देश-विदेश से आए फूलों से मंदिर सजा और महाआरती हुई. भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए.

जलझूलनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया. देश-विदेश से लाए गए फूलों से मंदिर को सजाया गया, जिसकी सुगंध से पूरा परिसर महक उठा.बाबा श्याम के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही.

श्रद्धालु बड़ी संख्या में खाटू श्याम मंदिर पहुंचे. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी बाबा के दर्शन करने के लिए उत्साहित नजर आए. मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा और भक्त भाव-विभोर होकर आरती में शामिल हुए.

इस बार बाबा श्याम के श्रृंगार में खासतौर पर देश विदेशों से मंगाए गए फूलों का उपयोग किया गया. गुलाब, गेंदा और रजनीगंधा की खुशबू ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया. श्रद्धालु इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर अभिभूत हो गए.

विशेष श्रृंगार के बीच जलझूलनी एकादशी पर महाआरती का आयोजन हुआ. दीपों की रोशनी और भजन की धुन पर भक्त भावविभोर होकर झूमते नजर आए. इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए. पानी, शीतल पेय और बैठने की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक का पूरा ध्यान रखा गया. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका खास ध्यान रखा गया.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर में भी जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया. भक्तों ने महादेव और बाबा श्याम दोनों के दर्शन कर पुण्य लाभ उठाया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

विदेश से आए फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार; एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version