Shiv navratri: 12 ज्योतिर्लिंगों में केवल उज्जैन में ही महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव नवरात्रि मनाई जाती है. इस दौरान नौ दिनों तक नौ तरह के श्रृंगार किए जाते हैं, जिसे देखने भक्त दूर-दूर से आते हैं. इसी कड़ी में छठ दिवस संध्या पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने होल्कर स्वरूप में दिखे.
