Home Dharma सपने में सांप का दिखना शुभ या अशुभ? भविष्य से जुड़े होते...

सपने में सांप का दिखना शुभ या अशुभ? भविष्य से जुड़े होते हैं संकेत! जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

0


Last Updated:

Snake In Dream: कई बार लोग सपने में सांप देखकर परेशान हो जाते हैं, लोगों को सपने में सांप द्वारा अलग-अलग हरकत करते हुए देखा है, तो आइए जानते हैं, इसके मतलब क्या हैं. (रिपोर्ट:शुभम/उज्जैन)

हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही सांप की पूजा की जाती रही है. जब भी लोग अपने आसपास सांप देखते हैं, तो डर जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप का दिखना भी महत्वपूर्ण संकेत देता है, जिसे समझने की जरूरत है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ? आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं सपने में सांप का दिखना किस बात का संकेत देता है.

अक्सर बहुत सारे लोग को सपने मे बार-बार सांप दिखते हैं, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि आपकी कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष बना हुआ है. बार-बार सपने में सांप को देखना शुभ नहीं माना जाता है. इसके उपाय के लिए दोषों की शांति कराना चाहिए.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने मे किसी को ढेर सारे सांप दिखे, तो इसको शास्त्रों में शुभ नहीं माना जाता है. यह सपना यह बताता है कि जल्द ही आप पर मुसीबत आने वाली है. कहीं वाद-विवाद होने वाला है.

जैसा कि सभी जानते है सांप और नेवले एक दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखता है, तो समझ जाइए असल जिंदगी में आप किसी विवाद में फंसने वाले हैं. कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ सकता है.

स्वप्न शस्त्र के अनुसार अगर सपने में सांप आपके पीछे पड़ा हुआ है, तो यह जानना चाहिए कि आपके ऊपर जल्द ही कोई मुसीबत आने वाली है. यह सपना अशुभ घटना का संकेत देता है.

अक्सर देखा जाता है कि इंसान सांप को देख कर भागने लगता है कि सांप उन्हें काट नहीं ले, लेकिन सपने में अगर आपको सांप काट लेता है. तो बहुत कम लोगों को पता होगा कि यह शुभ संकेत है. इसका मतलब आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

स्वप्न शस्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में काला सांप फन उठाएं दिख रहा है, तो यह शुभ संकेत माना गया है. उन्हें समझना चाहिए. कि जल्द ही जीवन में खुशहाली आने वाली है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सपने में सांप का दिखना शुभ या अशुभ? भविष्य से जुड़े होते हैं संकेत! जानिए…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version