Home Dharma सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का तूफान… नकद गिनती ने पार किया...

सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का तूफान… नकद गिनती ने पार किया 21 करोड़ का आंकड़ा, असली चमक तो अब सामने आएगी!

0


Last Updated:

Shri Sanwaliya Seth Temple: श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया में चढ़ावे की गिनती में अब तक 21 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए नकद गिने गए, अंतिम राउंड 29 अगस्त को सोना चांदी व ऑनलाइन राशि की गणना होगी.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया गांव में स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस समय चढ़ावे की गिनती चल रही है. हर महीने की तरह इस बार भी मंदिर का भंडार खोला गया, जिसकी गिनती अब पांच राउंड में पूरी हो चुकी है. अब तक कुल 21 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की नकद राशि गिनी जा चुकी है, हालांकि गिनती अभी पूरी नहीं हुई है. अगला और अंतिम राउंड 29 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें सोना, चांदी और ऑनलाइन माध्यम से आई राशि की गणना की जाएगी.

इस बार भंडार की गिनती 22 अगस्त को शुरू की गई थी. पहले दिन ही 8 करोड़ 90 लाख रुपए गिने गए. इसके बाद दूसरे राउंड में 4 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे राउंड में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपए, चौथे राउंड में 2 करोड़ 50 लाख रुपए और अब पांचवें राउंड में 2 करोड़ 10 लाख रुपए की नकद राशि निकली. मंदिर समिति के अनुसार भंडार में अभी भी नकद राशि, मनीऑर्डर, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कीमती धातुओं की गिनती बाकी है. सोने-चांदी के आभूषणों का तौल और रिकॉर्ड भी अंतिम दिन किया जाएगा, जिसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार होगी.

चढ़ावे की मान्यता और श्रद्धा
श्री सांवलिया सेठ मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. खासतौर पर व्यापारियों में इसकी गहरी आस्था मानी जाती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं. यह चढ़ावा केवल नकद तक सीमित नहीं होता बल्कि इसमें सोना, चांदी, गहने और कई बार कीमती सामान भी शामिल होता है.

धार्मिक और समाजसेवा के कामों में उपयोग
मंदिर में आने वाला चढ़ावा धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाजसेवा में भी उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि हर महीने यहां करोड़ों की श्रद्धा जमा होती है. 29 अगस्त को जब अंतिम चरण की गिनती पूरी होगी, तब यह साफ हो जाएगा कि इस बार कुल कितनी राशि मंदिर को प्राप्त हुई.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सांवलिया सेठ मंदिर में नकद गिनती ने पार किया 21 करोड़ का आंकड़ा, असली चमक बाकी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version