Last Updated:
Shri Sanwaliya Seth Temple: श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया में चढ़ावे की गिनती में अब तक 21 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए नकद गिने गए, अंतिम राउंड 29 अगस्त को सोना चांदी व ऑनलाइन राशि की गणना होगी.
इस बार भंडार की गिनती 22 अगस्त को शुरू की गई थी. पहले दिन ही 8 करोड़ 90 लाख रुपए गिने गए. इसके बाद दूसरे राउंड में 4 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे राउंड में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपए, चौथे राउंड में 2 करोड़ 50 लाख रुपए और अब पांचवें राउंड में 2 करोड़ 10 लाख रुपए की नकद राशि निकली. मंदिर समिति के अनुसार भंडार में अभी भी नकद राशि, मनीऑर्डर, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कीमती धातुओं की गिनती बाकी है. सोने-चांदी के आभूषणों का तौल और रिकॉर्ड भी अंतिम दिन किया जाएगा, जिसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार होगी.
श्री सांवलिया सेठ मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. खासतौर पर व्यापारियों में इसकी गहरी आस्था मानी जाती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं. यह चढ़ावा केवल नकद तक सीमित नहीं होता बल्कि इसमें सोना, चांदी, गहने और कई बार कीमती सामान भी शामिल होता है.
धार्मिक और समाजसेवा के कामों में उपयोग
मंदिर में आने वाला चढ़ावा धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाजसेवा में भी उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि हर महीने यहां करोड़ों की श्रद्धा जमा होती है. 29 अगस्त को जब अंतिम चरण की गिनती पूरी होगी, तब यह साफ हो जाएगा कि इस बार कुल कितनी राशि मंदिर को प्राप्त हुई.