Last Updated:
Sagar News: बुंदेलखंड में दीपावली के दौरान नजर उतारने की प्राचीन परंपरा आज भी जीवित है. इस विधि में नमक, लाल मिर्च, मकड़जाल, काली उड़द जैसी चीजों से नजर दोष दूर किया जाता है.
सागर. आधुनिकीकरण के युग में कुछ परंपराएं भले ही छूट रही हों, कुछ मान्यताएं भले ही बदल रही हों, लेकिन बुंदेलखंड आज भी दीपावली के लुप्त हो चले अनेक रिवाजों को अपने सीने से लगाए हुए है. ये परंपराएं रोचक हैं, यह याद रखने की बात है कि प्रकृति, समाज और प्रसन्नता से जुड़ी परंपराएं न तो कभी हानिकारक होती हैं और न कभी पुरानी पड़ती हैं.
अब अगर कोई दिवाली पर नजर दोष से सुरक्षित रहना चाहता है तो उसे अपने घरों में ही पाए जाने वाली कुछ चीजों को इकट्ठा करना होगा जिसमें सबसे पहले खड़ा नमक, खड़ी सूखी लाल मिर्च, मकड़ जाल, झाड़ू की टान, काली उड़द, आटा, राई (काला सरसों) खुलेगा थोड़ी-थोड़ी मात्रा में किसी प्लेट या बर्तन में रख लेती है फिर आग जलते हैं जब उसमें से लौ निकलने लगती है, तब जिसकी नजर उतारती है उसको उखड़ू बैठाते है. सात बार उसके ऊपर से इन चीजों को घुमाते हैं और फिर उस आग में डाल देते हैं. घर परिवार जितने भी लोग ऐसे होते हैं, सभी किसी तरह से नजर उतर जाती है जिससे मानता है कि साल भर बुरी अलॉय बलाएं से दूरी रहती हैं.
दीपावली पर खुले आंगन में गोबर की लिपावट की सोंधी गंध भले ही सिमट रही हो किन्तु उस पर पूरे जाने वाले चौक सातियां, आज भी आधुनिक बुंदेली घरों के चिकने टाईल्स वाले फर्श पर राज कर रहे हैं. जब तक दीपावली के दीपक जगमगाते रहेंगे, हमारी परंपराएं भी हमारे साथ चलती रहेंगी.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.