Monday, November 10, 2025
21 C
Surat

सावधान! धनतेरस पर ये वस्तुएं न लाएं घर, वरना आएगी दरिद्रता, जानें कौन-सी हैं वर्जित चीजें


Last Updated:

Vastu Tips for Dhanteras 2025: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप धनतेरस पर घर पर क्या खरीदकर लाएं क्या न लाएं. जब आप इस बात का ध्यान रखते हैं तो आपके घर से दरिद्रता दूर भागती है और साथ ही तिजोरी भी पैसों से भर जाती है.

फरीदाबाद: धनतेरस का त्योहार कल है और इसकी खुशियां पहले ही बाजारों में नजर आने लगी हैं. इस दिन घर-घर में रौनक होती है. लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं और सोना, चांदी, पीतल जैसी चीजों की खरीदारी सबसे ज्यादा करते हैं. माना जाता है कि अगर इस दिन कुछ खरीद कर घर लाया जाए तो वो घर में लक्ष्मी माता को आमंत्रित करती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ाती हैं. मगर, कई लोग इस दिन कंफ्यूज रहते हैं कि क्या खरीदें और क्या नहीं. कई बार कुछ चीजें खरीदने से अच्छा होने के बजाय परेशानियां भी आ सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि धनतेरस पर खरीदारी सोच-समझकर करें.

Local18 से बातचीत में बल्लभगढ़ के उदासीन आश्रम के महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने बताया कि धनतेरस के दिन भगवान धनमंत्री का जन्म हुआ था. वे अमृत से प्रकट हुए थे और हाथ में अमृत कलश लिए थे. इसलिए इस दिन उनकी पूजा करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. उन्होंने एक कहानी भी साझा की. उन्होंने बताया कि पुराने समय में एक राजा अपनी पत्नी के साथ धनतेरस के दिन सोने चांदी, तांबे के सिक्के और अन्य कीमती चीजें खरीदकर यमराज को अर्पित किया करते थे. इसी परंपरा के कारण आज भी धनतेरस के दिन सोने-चांदी और कीमती धातुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है.

महंत जी ने आगे बताया कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ होता है. साथ ही नमक की खरीदारी से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. दूसरी तरफ कुछ चीजें इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए. उदाहरण के लिए लोहे की नुकीली चीजें जैसे कील, चाकू, कैंची आदि नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि इन्हें शनि देव से जोड़ा जाता है और इनकी खरीदारी से कष्ट बढ़ सकते हैं. कांच की चीजें और काले कपड़े भी इस दिन नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि ये राहु और नकारात्मक प्रभावों से जुड़े माने जाते हैं.

धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक चीजें, नई गाड़ी या अन्य सामान्य उपयोग की चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर में कुबेर महाराज और धनमंत्री की पूजा करना चाहिए. लक्ष्मी माता की पूजा गणेश जी के साथ मिलकर करनी चाहिए ताकि घर में धन, सुख और समृद्धि बनी रहे. महंत जी ने कहा कि खरीदारी के साथ-साथ इस दिन पूजा और भक्ति का महत्व भी उतना ही है.

संक्षेप में कहें तो धनतेरस पर सोना, चांदी, पीतल के सिक्के, झाड़ू, नमक और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ होता है. वहीं लोहे की नुकीली चीजें, कांच और काले कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. सही चीजों की खरीदारी और पूजा करने से घर में लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख-शांति आती है.

homeharyana

सावधान! धनतेरस पर ये वस्तुएं न लाएं घर, वरना आएगी दरिद्रता, जानें वर्जित चीजें

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 11 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhanbad Bobby Fast Food Center new spot for chicken chili lovers

Last Updated:November 10, 2025, 22:29 ISTDhanbad Famous Chicken...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img