Last Updated:
Vastu Tips for Dhanteras 2025: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप धनतेरस पर घर पर क्या खरीदकर लाएं क्या न लाएं. जब आप इस बात का ध्यान रखते हैं तो आपके घर से दरिद्रता दूर भागती है और साथ ही तिजोरी भी पैसों से भर जाती है.
फरीदाबाद: धनतेरस का त्योहार कल है और इसकी खुशियां पहले ही बाजारों में नजर आने लगी हैं. इस दिन घर-घर में रौनक होती है. लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं और सोना, चांदी, पीतल जैसी चीजों की खरीदारी सबसे ज्यादा करते हैं. माना जाता है कि अगर इस दिन कुछ खरीद कर घर लाया जाए तो वो घर में लक्ष्मी माता को आमंत्रित करती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ाती हैं. मगर, कई लोग इस दिन कंफ्यूज रहते हैं कि क्या खरीदें और क्या नहीं. कई बार कुछ चीजें खरीदने से अच्छा होने के बजाय परेशानियां भी आ सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि धनतेरस पर खरीदारी सोच-समझकर करें.
महंत जी ने आगे बताया कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ होता है. साथ ही नमक की खरीदारी से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. दूसरी तरफ कुछ चीजें इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए. उदाहरण के लिए लोहे की नुकीली चीजें जैसे कील, चाकू, कैंची आदि नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि इन्हें शनि देव से जोड़ा जाता है और इनकी खरीदारी से कष्ट बढ़ सकते हैं. कांच की चीजें और काले कपड़े भी इस दिन नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि ये राहु और नकारात्मक प्रभावों से जुड़े माने जाते हैं.
धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक चीजें, नई गाड़ी या अन्य सामान्य उपयोग की चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर में कुबेर महाराज और धनमंत्री की पूजा करना चाहिए. लक्ष्मी माता की पूजा गणेश जी के साथ मिलकर करनी चाहिए ताकि घर में धन, सुख और समृद्धि बनी रहे. महंत जी ने कहा कि खरीदारी के साथ-साथ इस दिन पूजा और भक्ति का महत्व भी उतना ही है.
संक्षेप में कहें तो धनतेरस पर सोना, चांदी, पीतल के सिक्के, झाड़ू, नमक और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ होता है. वहीं लोहे की नुकीली चीजें, कांच और काले कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. सही चीजों की खरीदारी और पूजा करने से घर में लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख-शांति आती है.