Home Dharma सिमडेगा: रामरेखा धाम महोत्सव में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी

सिमडेगा: रामरेखा धाम महोत्सव में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी

0


Last Updated:

Ramrekha Mahotsav: सिमडेगा का रामरेखा धाम पहली बार 4-6 नवंबर को राजकीय रामरेखा महोत्सव की मेजबानी करेगा. जिसमें झारखंड, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लाखों श्रद्धालु जुटेंगे.

गुमला/सिमडेगा: सिमडेगा जिले का प्रसिद्ध रामरेखा धाम इस वर्ष से राजकीय मेले की मेजबानी करेगा. 4 से 6 नवंबर तक चलने वाले इस कार्तिक पूर्णिमा मेले को पहली बार ‘राजकीय रामरेखा महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. यह पवित्र स्थल त्रेता युग में भगवान श्रीराम के वनवास काल से जुड़ा माना जाता है.

त्रेता युग से जुड़ा है इतिहास
मान्यता है कि भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान यहां एक गुफा में कुछ दिन विश्राम किया था. इस दौरान उन्होंने यहां पूजन-अनुष्ठान भी किया था. जिसके प्रमाण आज भी यहां की पहाड़ियों और गुफाओं में मौजूद हैं. यहां एक विशाल चट्टान के नीचे प्राकृतिक रूप से बनी गुफा, भगवान के पदचिन्ह और लक्ष्मण कुंड आज भी आस्था का केंद्र हैं. यह भूमि संतों की तपोस्थली भी रही है और आज भी यहां की गुफाओं में साधु-संत तपस्या करते हैं.

भव्य होगा राजकीय महोत्सव
प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले इस मेले को इस वर्ष से राजकीय मेले का दर्जा मिला है. जिससे इसका आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य होगा. महोत्सव में कई राजकीय अतिथि और देशभर से साधु-संत भी शामिल होंगे. श्रद्धालु यहां भगवान श्रीराम के दर्शन करने के साथ-साथ पवित्र लक्ष्मण कुंड में स्नान करते हैं. कार्तिक मास में स्नान और दान का विशेष महत्व होने के कारण यहां भारी भीड़ उमड़ती है.

प्रशासन ने की सफल आयोजन की अपील
सिमडेगा की उपायुक्त कंचन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में धाम के विकास के लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा, यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस साल पहले राजकीय रामरेखा महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं.इससे रामरेखा धाम का महत्व बढ़ेगा और यह भारत के पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा. उन्होंने सभी से इस महोत्सव में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है. पहाड़ों और जंगलों से घिरा यह धाम आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी अद्भुत केंद्र है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सिमडेगा में 4 से राजकीय मेला, भगवान श्रीराम से जुड़ा है इतिहास

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version