Home Dharma सूर्य ग्रहण और शनि गोचर आज: इन 5 राशियों के लिए सबसे...

सूर्य ग्रहण और शनि गोचर आज: इन 5 राशियों के लिए सबसे बड़ा दिन, पिता-पुत्र ग्रहण के बाद बनाएंगे इन राशियों को भाग्यशाली

0


Last Updated:

Surya Grahan And Shani Gochar 2025: सूर्य ग्रहण और शनि का गोचर एक ही दिन होना ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिष में ऐसी दुर्लभ घटना बहुत कम देखने को मिलती है, पिता-पुत्र की यह जोड़ी 5 राशियों के …और पढ़ें

सूर्य ग्रहण और शनि गोचर आज: इन 5 राशि वाले रहेंगे भाग्यशाली होगी हर इच्छा पूरी

सूर्य ग्रहण और शनि गोचर 2025 आज

हाइलाइट्स

  • सूर्य ग्रहण और शनि गोचर 2025 में एक ही दिन होगा.
  • मेष राशि वालों को मकान और नौकरी में लाभ मिलेगा.
  • मिथुन राशि वालों को कर्ज से मुक्ति और रुतबा बढ़ेगा.

29 मार्च यानी आज का दिन बेहद खास होने वाला है, दरअसल इस दिन साल 2025 का सबसे बड़ा ग्रहण लगने वाला है और शनि देव भी गुरु ग्रह की राशि मीन में 30 साल बाद गोचर करने वाले हैं. सूर्य पिता और शनि पुत्र हैं, इन दोनों के बीच संबंध अच्छे नही हैं लेकिन कुछ राशियों पर पिता-पुत्र की यह जोड़ी बेहद मेहरबान रहने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का गोचर मीन राशि में और सूर्य ग्रहण भी मीन राशि में लगने वाला है, जिसकी वजह से इन 5 राशियों को ग्रहण के बाद हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और नौकरी व कारोबार को अच्छा लाभ होगा. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का प्रभाव किन किन राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है…

सूर्य और शनि की मेष राशि पर रहेगी कृपा
सूर्य ग्रहण और शनि के गोचर से मेष राशि वालों को कई फायदे मिलने वाले हैं. इस राशि के जो जातक किराए के घर पर रहते हैं, वे सूर्य और शनिदेव की कृपा से अपना मकान या फ्लैट ले पाने की स्थिति में रहेंगे. साथ ही नौकरी करने वालों को हिंदू नववर्ष के दौरान कई बेहतरीन मौके मिलेंगे, जिससे आमदनी में इजाफा होगा और आपके काम को पहचान मिलेगी. वहीं कारोबारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बिजनस का विस्तार भी कर पाएंगे.

सूर्य और शनि की मिथुन राशि पर रहेगी कृपा
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण से मिथुन राशि वालों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी और समाज में आपका रुतबा भी बढ़ेगा. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस अवधि में आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा और मन भी सकारात्मक रहने वाला है. ससुराल पक्ष और जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे नहीं है तो सूर्य देव और शनि गोचर से स्थिति में बदलाव आएगा और सभी का आपको पूरा साथ मिलेगा.

सूर्य और शनि की कन्या राशि पर रहेगी कृपा
सूर्य ग्रहण और शनि गोचर से कन्या राशि वालों को कई फायदे मिलेंगे. कन्या राशि वालों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में कई फायदे मिलेंगे और आपकी चिंताएं भी धीरे धीरे कम होने लगेंगी. मकान व वाहन खरीदने की इच्छा सूर्य और शनिदेव की कृपा से पूरी होगी और आपके कई प्रतिष्ठित लोगों से संबंध भी मजबूत होंगे, जिसका फायदा आपको समय समय पर मिलता रहेगा. परिजनों और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे और शत्रुओं से मुक्ति भी मिलेगी.

सूर्य और शनि की धनु राशि पर रहेगी कृपा
सूर्य और शनिदेव की कृपा धनु राशि वालों पर भी रहेगी और इन राशि वालों को धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आप अभी तक जिन चिताओं की वजह से परेशान थे, वे धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी. आपके दोस्तों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा और घप पर कोई शुभ कार्यक्रम भी हो सकता है. अगर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से परेशान हैं तो आपकी सेहत में सुधार आएगा और आपकी पूरी तरह फिट रहेंगे.

सूर्य और शनि की कुंभ राशि पर रहेगी कृपा
सूर्य और शनिदेव की कृपा से कुंभ राशि वालो में पैसा कमाने की क्षमता मजबूत होगी और आप अच्छी तरह से बचत भी कर सकेंगे. लव लाइफ की बात कर रहे हैं तो दोनों के बीच संबंध अच्छे रहेंगे और खुशियों में बढ़ोतरी भी होगी. आप अपने रिश्ते को शादी में बदलने के बारे में विचार कर सकते हैं. माता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और आपके भीतर मौजूद ऊर्जा सकारात्मक परिणाम देने का काम भी करेगी, जिससे आपके आसपास का माहौल खुशनुमा रहेगा.

homeastro

सूर्य ग्रहण और शनि गोचर आज: इन 5 राशि वाले रहेंगे भाग्यशाली होगी हर इच्छा पूरी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version