Home Dharma हमुमान जी के शक्तिशाली मंत्र! जीवन की परेशानियां होंगी दूर, मिलेगा सौभाग्य...

हमुमान जी के शक्तिशाली मंत्र! जीवन की परेशानियां होंगी दूर, मिलेगा सौभाग्य भी, आंजन धाम के पंडित से जानें

0


गुमला. गुमला के आंजन धाम को हनुमान जी की जन्मस्थली मानी जाती है. मान्यता है कि गुमला के आंजन धाम में ऊंची पहाड़ियों में माता अंजनी ने हनुमान जी को जन्म दी थी. इसलिए इस स्थल को आंजन धाम के नाम से जाना जाता है. आंजन धाम चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे पहाड़ के बीच में स्थित है. यहां प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती व महाभंडारा का भी आयोजन किया जाता है. हनुमान जी के दर्शन को पूरे गुमला जिला सहित, झारखंड राज्य के विभिन्न जिले व हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग यहां आते हैं.

विशेषकर मंगलवार के दिन क्योंकि यह दिन प्रभु श्रीराम के प्रिय भक्त भगवान हनुमान जी को समर्पित है. इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. आइए जानें आंजन धाम के पुजारी से हैं किन किन मंत्रों से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं? व उससे क्या लाभ होता है.

परेशानी होगी दूर, सौभाग्य की होगी प्राप्ति
आंजन धाम के पुजारी केदारनाथ पांडे ने Bharat.one को बताया कि यह आंजन धाम हनुमान जी का जन्मस्थली है. यहां माता अंजनी के गोद में हनुमान जी अपने बाल स्वरूप में विराजमान हैं. हनुमान जी की अच्छे से नहा धोकर सच्चे मन से शांतिप्रिय होकर पूजा करें तो निश्चित ही हनुमान को प्रसन्न होंगे और मनवांछित फल देंगे. व्यक्ति को अपने जीवन में जो भी उतार चढ़ाव आती है, या व्यक्ति को अपने जीवन में जिस चीज की आवश्यकता है, उस आधार पर बजरंग बली का मंत्रोच्चारण व पूजा किए जाते हैं. ऐसे तो हनुमान जी को प्रसन्न करने व मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए कई तरह के मंत्र का प्रयोग करते हैं.

उन्हीं में से कुछ विशेष मंत्र हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए
ॐ हं हनुमते नमः इस मंत्र को बोलने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैंं. व्यक्ति का कल्याण होता है. इस मंत्र के जाप से भय दोष भी दूर होने लगते हैं. इसके अलावा, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि! इस मंत्र का भी जाप करने से हनुमान जी निश्चित ही प्रसन्न होंगे व अपना आशीर्वाद देंगे.

रोग दोष से मुक्ति के लिए
यदि कोई व्यक्ति रोग दोष से पीड़ित है, कितना भी इलाज व दवा कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है. तो ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ! मंत्र का जाप करने से जो भी रोग दोष,दुःख तकलीफ ,कष्ट आदि खत्म हो जाएगी.

मनोकामना की पूर्ति
मंगलवार के दिन महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये मंत्र का जाप करने से मनोकामना पूरी होती है.

बीमारियों से छुटकारा
अगर आप बीमारी का सामना कर रहे हैं, तो ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा मंत्र का जाप करना चाहिए,इससे सारे रोग दूर होने लगते हैं.

कर्ज से मुक्ति
मंगलवार के दिन ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से कर्ज से छुटकारा मिलने लगती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version