Last Updated:
Mirzapur News: श्री विंध्य पंडा के मंत्री भानु पाठक ने Bharat.one से कहा कि इस मां नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के धाम में घर दो घंटे पर 24 तीर्थ पुरोहितों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी भक्तों को सुगम दर्शन मिल रहा है. मां की चार पहर की आरती हो रही है. जिसमें, पांच पुष्पों से उनका श्रृंगार हो रहा है.
श्री विंध्य पंडा के मंत्री भानु पाठक ने Bharat.one से कहा कि इस मां नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के धाम में घर दो घंटे पर 24 तीर्थ पुरोहितों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी भक्तों को सुगम दर्शन मिल रहा है. मां की चार पहर की आरती हो रही है. जिसमें, पांच पुष्पों से उनका श्रृंगार हो रहा है. इसके साथ ही विशेष श्रृंगार भी किया जा रहा है. भक्तों की सुविधा को देखते हुए धाम के कपाट 20 घंटे खुले रहते हैं. चार पहर की आरती के बाद भी मां का धाम बंद होगा.
भानु पाठक ने बताया कि सभी तीर्थ पुरोहितों को निर्देश जारी किया गया है कि अपनी वेशभूषा व अपने आईडी कार्ड के साथ ही विंध्याचल मेला क्षेत्र में रहे. नियमों का पालन भक्तों को कराए और खुद भी करें. एक बेहतर छवि देने का प्रयास होना चाहिए. पुलिस के साथ भी हम लोगों ने सामंजस्य बनाया है. ताकि, किसी भो प्रकार से भक्तों को परेशानी नहीं हो सके.
दूर-दूर से आते है भक्त
मां विंध्यवासिनी के धाम में दूर प्रान्तों से भी भक्त आते हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व यूपी के पूर्वांचल व दिल्ली आदि जगहों से भक्त आते हैं. भक्तों के साथ अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है. इस बार पंडा समाज ने पहले ही बैठक करके सरल, सहज और सौम्य व्यवहार के लिए अपील की थी और प्लान पहले दिन बेहतर दिखा.