Home Dharma हिमालय की गोद में छुपा ये मंदिर, जहां शिव परिवार एक ही...

हिमालय की गोद में छुपा ये मंदिर, जहां शिव परिवार एक ही मूर्ति में विराजमान! ताजमहल से क्या है कनेक्शन?

0


Agency:Bharat.one Himachal Pradesh

Last Updated:

Mahadev Temple In Kullu: कुल्लू के नग्गर में स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव पूरे परिवार संग विराजमान हैं. मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने किया था. खास बात यह है कि यहां शिवलिंग नहीं, बल्कि मूर्ति…और पढ़ें

X

नग्गर में मौजूद गौरी शंकर मंदिर

हाइलाइट्स

  • कुल्लू के नग्गर में स्थित है गौरी शंकर मंदिर.
  • मंदिर में शिव परिवार एक ही मूर्ति में विराजमान है.
  • मंदिर की सफाई ताजमहल की तरह होती है.

कुल्लू. देवों के देव कहे जाने वाले महादेव हिमालय के कई क्षेत्रों में विराजमान है. ऐसे में नग्गर में स्थित है गौरी शंकर मंदिर जहां महादेव अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान है. इस मंदिर को ग्रामीणों द्वारा शिवद्वाला के नाम से भी जाना जाता है.पांडु शैली में बने इस मंदिर में की एक और खासियत है कि यहां महादेव शिवलिंग रूप में नहीं बल्कि मूर्ति रूप में विराजमान है.

नग्गर के गौरी शंकर मंदिर में एक ही मूर्ति में पूरा शिवपरिवार विराजमान है. मंदिर के कारदार डिंपी नेगी ने बताया कि यहां एक ही पत्थर से ये मूर्ति बनी हुई है, जिसमें नंदी पर शिव पार्वती है सही ही गणेश और कार्तिकेय भी मौजूद है. स्थानीय लोगों की अटूट आस्था महादेव से जुड़ी हुई है.

पांडवों ने किया था निर्माण
इस मंदिर का निर्माण ग्यारहवीं या बारहवीं शताब्दी में हुआ है. ऐसे में मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान जब पांडव इस क्षेत्र में आए यह और उसी दौरान इस मंदिर का भी निर्माण पांडवों के द्वारा किया गया था. मंदिर के कारदार डिंपी नेगी ने बताया कि मंदिर में शिवरात्रि के दिन विशेष आयोजन किया जाता है. ऐसे में यहां भंडारे का भी आयोजन होता है. शिवरात्रि के दिन ग्रामीण यहां महादेव की पूजा अर्चना करने आते है.

आगरा के ताजमहल की तरह होती है मंदिर की सफाई
मंदिर के कारदार डिंपी नेगी ने बताया कि मंदिर की सफाई के लिए आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के द्वारा हर 10 साल के बाद मंदिर के रख रखाव के लिए केमिकल का छिड़काव किया जाता है. ऐसी में मंदिर की दीवारों पर लगे शिवाल को भी हटाया जाता है. ऐसे में इस पुरानी धरोहर को आज भी साफ सुथरा रखा गया है.

homedharm

इस मंदिर में एक मूर्ति में विराजित हैं शिव परिवार! ताजमहल से क्या है कनेक्शन?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version