Last Updated:
Chhath festival : छठ महापर्व की तैयारियों ने हैदराबाद में भक्तिमय माहौल बना दिया है. बोम्माकुंड रामपुर से लेकर बेगम बाजार तक पारंपरिक पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दउरा, सूप, गन्ना और मौसमी फलों से सजे बाजारों में छठ की छटा चारों ओर बिखरी है.
हैदराबाद: देशभर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी इस महापर्व की धूम देखने को मिल रही है. शहर के विभिन्न बाजार में छठ पूजा की खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं से बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. छठ पूजा के लिए पारंपरिक सामग्री जैसे बांस की टोकरी (दउरा-सूप), मिट्टी के बर्तन, गन्ना, नारियल, केला, मूली, सुथनी और विभिन्न प्रकार के मौसमी फलों की दुकानें लगाई गई हैं. बाजार में एक मेले जैसा माहौल है, जहां श्रद्धालु बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं.
पारंपरिक सामान की खरीदारी के लिए मुख्य बाजार
छठ पूजा के लिए जिन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है जैसे बांस की टोकरी यानी सूप , मिट्टी के बर्तन, गन्ना, नारियल, केला, सिंघाड़ा, ईख, सुथनी फल, हल्दी-अदरख आदि, उनके लिए आप हैदराबाद निम्नलिखित बाजारों में जा सकते हैं
बोम्माकुंड रामपुर
यह हैदराबाद का सबसे प्रमुख और व्यापक बाजार है जहां छठ पूजा की लगभग हर चीज एक ही छत के नीचे मिल जाती है. यहां हर आकार की बांस की टोकरी दौरा, सूप सबसे अच्छी क्वालिटी का गन्ना, ताजे फल, मिट्टी के दिए और चौके, लाल कपड़ा, नारियल, और बाकी सभी पूजन सामग्री। यहां के दुकानदार छठ पूजा की विशेष जरूरतों को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए आपको सही और पारंपरिक सामान आसानी से मिल जाएगा.
माधापुर और आसपास के इलाके
माधापुर और उसके आसपास का इलाका उत्तर भारतीय समुदाय का एक बड़ा केंद्र बन गया है. छठ के मौके पर यहां की स्थानीय दुकानें और किराना स्टोर विशेष रूप से पूजा सामग्री बेचने लगते हैं. यहां बांस की टोकरी, फल, गन्ना,और राशन वाली चीजें जैसे चावल, गुड़, दालें आदि मिलते हैं.
कुकटपल्ली
कुकटपल्ली का फल और सब्जी मंडी भी छठ पूजा के लिए सामान खरीदने का एक अच्छा विकल्प है. यहां ताजे और तरह-तरह के फल, गन्ना, सब्जियां, और नारियल यहां से खरीदे जा सकते हैं.
बी. ए. मार्केट (बेगम बाजार)
अगर आपको पारंपरिक मिट्टी के बर्तन, दीये और चौके चाहिए, तो बेगम बाजार एक क्लासिक पसंद है. यहां आपको मिट्टी के बड़े-छोटे बर्तन, दीये, और अन्य पूजन सामग्री सस्ते दामों पर मिल जाएगी.
कब है पूजा
इस बार छठ पूजा 2025 शनिवार 25 अक्टूबर काे नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. 27 को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को प्रात: अर्घ्य दिया जाएगा.
