Home Dharma 11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर...

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

0


Last Updated:

अयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष प्रभाव माना जाता है. इन्हीं के आधार पर ज्योतिषी किसी व्यक्ति की कुंडली और भविष्य का आकलन करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर जब ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसका असर देश–दुनिया के साथ सभी राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में दिखाई देता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार नवंबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दौरान गुरु ग्रह सहित कई प्रमुख ग्रहों का गोचर हो रहा है. जब भी ग्रह अपनी स्थिति बदलते हैं, तो उसका असर देश–दुनिया के साथ साथ सभी राशियों पर पड़ता है, जो कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक रूप में दिखाई देता है.

ज्योतिषीय गणना के अनुसार गुरु ग्रह 11 नवंबर को कर्क राशि में वक्री हो रहे हैं और फिर मार्च 2026 तक वक्री अवस्था में ही गोचर करेंगे. गुरु की इस चाल में बदलाव कुछ राशियों के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है. ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि कहीं आप भी उन राशियों में शामिल तो नहीं हैं.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार 11 नवंबर रात्रि 10:11 बजे गुरु ग्रह कर्क राशि में वक्री होंगे. इस परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इसमें वृश्चिक, कर्क और वृषभ राशि के लोग शामिल हैं. इस दौरान जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, परिवार और दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होंगे और कई मामलों में सकारात्मक परिस्थितियां बनेंगी.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. जीवन में चल रही परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होंगी. नौकरी में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी और दोस्तों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में सुख-शांति और प्रेम में बढ़ोतरी होगी. व्यापार में उन्नति के साथ धन आगमन के नए मार्ग भी खुलेंगे.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद लाभकारी माना जा रहा है. व्यवसाय के लिए यह अवधि शुभ रहेगी और पार्टनरशिप में किया गया काम सफलता दिलाएगा. बिज़नेस में प्रॉफिट होने के योग बनेंगे. घर–परिवार में शांति का माहौल रहेगा और लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. लाइफ पार्टनर के साथ कहीं पिकनिक स्पॉट पर जाने का अवसर मिल सकता है, जहां खुलकर बातचीत होगी और माहौल खुशनुमा बना रहेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय रिश्तों को मजबूत बनाने वाला रहेगा. परिवार और दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे. करियर से जुड़े फैसले सूझबूझ के साथ लेना फायदेमंद सिद्ध होगा. वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी और कोर्ट–कचहरी से जुड़े मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मार्च 2026 तक गुरु रहेंगे वक्री, इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, जानिए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version