Dharma 18 सितंबर को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानिए भारत में दिखेगा या नहीं By bharat - September 17, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने लोकल18 से कहा कि पितृ पक्ष 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं. यह ग्रहण रात में लगेगा. क्या भारत में चंद्र ग्रहण नजर आएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए देश में इस ग्रहण का कोई महत्व नहीं है.