Home Dharma 216 देवी-देवताओं के संग मंडी में सजेगा ‘देव कुंभ’, गूंजेगा शाही शंखनाद;...

216 देवी-देवताओं के संग मंडी में सजेगा ‘देव कुंभ’, गूंजेगा शाही शंखनाद; जानें क्या है मान्यता!

0


Agency:Bharat.one Himachal Pradesh

Last Updated:

Mandi Dev Kumbh: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. देव कुंभ कहलाने वाला यह महोत्सव 216 से अधिक देवी-देवताओं की उपस्थिति और शाही जलेब के जुलूस के साथ सांस्कृतिक…और पढ़ें

X

मंडी के राजा माधव राय और उनके मंदिर की तस्वीर

हाइलाइट्स

  • मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव जल्द शुरू होगा.
  • 216 से ज्यादा देवी-देवता महोत्सव में शामिल होंगे.
  • महोत्सव में तीन शाही जलेब निकाली जाएंगी.

मंडी. हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में इसका सबसे बड़ा महोत्सव, यानी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, जल्द ही सजने वाला है. इसे देव कुंभ भी कहा जाता है. इस महोत्सव के साथ कुछ पुरानी सभ्यताएं और परंपराएं भी जीवित रहती हैं, जो आज भी मंडी में पूरी श्रद्धा के साथ निभाई जाती हैं. दरअसल, मंडी राजवंश द्वारा शिवरात्रि पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई थी. स्थानीय राजा द्वारा आस-पास के देवी-देवताओं को इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाता था. समय के साथ भले ही बहुत कुछ बदल गया हो, लेकिन छोटी काशी में शुरू हुई यह सांस्कृतिक सभ्यता और भी समृद्ध होती गई.

आज यह परंपरा इतनी व्यापक हो चुकी है कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव में 216 से ज्यादा देवी-देवता शामिल होते हैं. इन देवी-देवताओं के आदर-सत्कार की पूरी व्यवस्था अब जिला प्रशासन, मंडी द्वारा की जाती है.

निकाली जाती हैं शाही जलेब
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सबसे बड़ा पद मंडी के राजा कृष्ण रूप माधव राय का होता है. उनके सम्मान में तीन शाही जलेब निकाली जाती हैं. इस जलेब (शाही जुलूस) में स्कूल के बच्चे, पुलिस बैंड, देवी-देवताओं की शोभायात्रा और राजा माधव राय की पालकी शामिल होती है. यह जुलूस राजमहल से निकलकर पड्डल मैदान (मेला स्थल) तक पहुंचता है. यह प्रक्रिया पुराने समय के शाही जुलूस की परंपरा पर आधारित है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत, मध्य और समापन पर तीन शाही जलेब निकाली जाती हैं. अंतिम जलेब के साथ शिवरात्रि महोत्सव का औपचारिक समापन होता है.

इतिहासकार ने बताया महोत्सव का महत्व
मंडी के स्थानीय निवासी और इतिहासकार आकाश शर्मा ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि यह रीति-रिवाज मंडीवासियों ने जिला प्रशासन की मदद से संजो कर रखे हैं. इसमें निरंतर व्यवस्थाएं सुदृढ़ होती जा रही हैं और हर साल इस महोत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. आकाश शर्मा के अनुसार, यह महोत्सव पुरानी संस्कृति को सहेजने का कार्य करता है. इसमें जिले भर से 216 से ज्यादा देवी-देवता भाग लेने पहुंचते हैं, जिनका आदर-सत्कार मंडीवासी सात दिनों तक करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

राजा से मुलाकात का विशेष प्रोटोकॉल
मंडी के राजा कृष्ण रूप माधव राय से इन देवी-देवताओं की साल में इसी समय तय प्रोटोकॉल के अनुसार मुलाकात होती है. सभी देवी-देवता सबसे पहले मंडी पहुंच कर राजा माधव राय के महल में हाजिरी लगाते हैं। इसके बाद ही महोत्सव की अन्य गतिविधियां शुरू होती हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव न केवल मंडी की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखता है, बल्कि यह आस्था और परंपरा का एक भव्य संगम भी प्रस्तुत करता है.

homedharm

देवी-देवताओं संग मंडी में सजेगा ‘देव कुंभ’, गूंजेगा शाही शंखनाद! जानें मान्यता

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version