Home Dharma Aaj Ka Panchang 2024: आज भगवान भाष्कर की करें पूजा, जीवन से...

Aaj Ka Panchang 2024: आज भगवान भाष्कर की करें पूजा, जीवन से मिटेंगे कष्ट, जानें शुभ मुहूर्त, चौघड़िया, राहुकाल, दिशाशूल

0



आज का पंचांग, 22 दिसंबर 2024: आज पावन पवित्र पौष माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, आयुष्मान योग, बव करण, रविवार दिन और पश्चिम दिशाशूल है. आज रविवार का व्रत और सूर्य आराधना का दिन है. इस दिन पानी में काला तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करें. फिर सूर्य देव की पूजा करें.सूर्य देव को जल, चंदन और लाल पुष्प से अर्घ्य दें. उसके बाद सूर्य मंत्र या आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. उसके बाद भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा करें. इनको फूल, फल, अक्षत्, धूप, दीप, पंचामृत, तुलसी के पत्ते आदि अर्पित करें. रविवार के व्रत में व्यक्ति को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.

सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए आज दान करें. इसमें आप गुड़, लाल वस्त्र, घी, गेहूं, तांबा आदि का दान कर सकते हैं. इससे अपका सूर्य मजबूत होता है. सूर्य के मजबूत होने से कार्यों में सफलता और यश एवं कीर्ति में वृद्धि होती है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप अपने पिता के चरण छूकर आशीर्वाद लें. ऐसा आपको हर दिन करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य की स्थिति मजबूत होगी. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 22 दिसंबर 2024

आज की तिथि- सप्तमी – 02:34 पी एम तक, फिर अष्टमी
आज का नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी – पूरी रात तक
आज का करण- बव – 02:34 पी एम तक, बालव – 03:50 ए एम तक
आज का योग- आयुष्मान – 06:59 पी एम तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- सिंह

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 07:10 ए एम
सूर्यास्त- 05:29 पी एम
चन्द्रोदय- 12:12 ए एम, 25 नवंबर
चन्द्रास्त- 12:00 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त: 11:59 ए एम से 12:40 पी एम तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त: 16:07:01 से 16:48:18 तक
कुलिक: 16:07:01 से 16:48:18 तक
कंटक: 10:36:46 से 11:18:03 तक
राहु काल: 16:12:10 से 17:29:35 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 11:59:20 से 12:40:36 तक
यमघण्ट: 13:21:53 से 14:03:10 तक
यमगण्ड: 12:19:58 से 13:37:22 तक
गुलिक काल: 14:54:46 से 16:12:10 तक
दिशाशूल- पश्चिम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version