Home Dharma aaj ka panchang 25 september 2025 today panchang hindi | navratri day...

aaj ka panchang 25 september 2025 today panchang hindi | navratri day 4 puja muhurat vinayak chaturthi bhadra ashubh samay | आज का पंचांग, 25 सितंबर 2025

0


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 25 September 2025: आज रवि योग में शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, स्वाति नक्षत्र, गर करण, वैधृति योग, दक्षिण का दिशाशूल और तुला राशि में चंद्रमा है. इस बार नवरात्रि की तृतीया तिथि दो दिन है, ऐसे में आज भी मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी. आज नवरात्रि का विनायक चतुर्थ व्रत है. विनायक चतुर्थी में गणेश जी की पूजा का मुहूर्त सुबह 11:00 ए एम से दोपहर 01:25 पी एम के बीच है. इस समय में व्रती को गणपति बप्पा की पूजा कर लेनी चाहिए. विनायक चतुर्थी व्रत में चंद्रमा का दर्शन नहीं करते हैं, इससे कलंक लगता है. विनायक चतुर्थी पर गणेश जी को सिंदूर, अक्षत्, लाल और पीले फूल, धूप, दीप, दूर्वा, मोदक आदि अर्पित करें. विनायक चतुर्थी की व्रत कथा सुनें और गणेश जी की आरती करें. गणेश जी की कृपा से आपके संकट और दुख दूर होंगे. जीवन में शुभता आएगी.

आज गुरुवार व्रत है. आज रवि योग सुबह 06:11 ए एम से शाम 07:09 पी एम तक है. रवि योग में भगवान विष्णु की पूजा करें. उनको पीले फूल, हल्दी, पंचामृत, अक्षत्, धूप, दीप आदि चढ़ाएं. उनको गुड़, चने की दाल, बेसन के लड्डू आदि का भोग लगाएं. विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा और गुरुवार व्रत कथा पढ़ें. उसके बाद विष्णु जी की आरती करें. केले के पौधे की पूजा करें. उसके बाद हल्दी, केसर, गुड़, चने की दाल, पीले रंग के कपड़े, धार्मिक पुस्तक, पीतल, सोना आदि का दान करें, इससे आपका गुरु दोष दूर होगा. आज भद्रा रात में 08:18 पी एम से लग रही है, इसका वास स्थान पाताल में है. आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल आदि के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 25 सितंबर 2025

आज की तिथि- तृतीया – 07:06 ए एम तक, फिर चतुर्थी
आज का नक्षत्र- स्वाति – 07:09 पी एम तक, उसके बाद विशाखा
आज का करण- गर – 07:06 ए एम तक, वणिज – 08:18 पी एम तक, फिर विष्टि
आज का योग- वैधृति – 09:54 पी एम तक, फिर विष्कम्भ
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- तुला

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:11 ए एम
सूर्यास्त- 06:14 पी एम
चन्द्रोदय- 09:08 ए एम
चन्द्रास्त- 07:59 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:36 ए एम से 05:23 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:37 पी एम
अमृत काल: 09:17 ए एम से 11:05 ए एम
विजय मुहूर्त: 02:13 पी एम से 03:01 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:49 पी एम से 12:37 ए एम, सितम्बर 26
रवि योग: 06:11 ए एम से 07:09 पी एम

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 06:11 ए एम से 07:41 ए एम
चर-सामान्य: 10:42 ए एम से 12:12 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:12 पी एम से 01:43 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:43 पी एम से 03:13 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:44 पी एम से 06:14 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम: 06:14 पी एम से 07:44 पी एम
चर-सामान्य: 07:44 पी एम से 09:13 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:13 ए एम से 01:42 ए एम, सितम्बर 26
शुभ-उत्तम: 03:12 ए एम से 04:42 ए एम, सितम्बर 26
अमृत-सर्वोत्तम: 04:42 ए एम से 06:11 ए एम, सितम्बर 26

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 01:43 पी एम से 03:13 पी एम
यमगण्ड- 06:11 ए एम से 07:41 ए एम
गुलिक काल- 09:12 ए एम से 10:42 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:12 ए एम से 11:00 ए एम, 03:01 पी एम से 03:49 पी एम
भद्रा- 08:18 पी एम से 06:11 ए एम, सितम्बर 26
भद्रा का वास- पाताल में
दिशाशूल- दक्षिण

शिववास

सभा में – 07:06 ए एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version