Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025 : अगर आप चाहते हैं कि आपके धन में बढ़ोतरी हो और पूरे साल आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे तो अक्षय तृतीया के दिन माता को उनका प्रिय भोग जरूर लगाएं.
अक्षय तीतीया भोग
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं
- मां लक्ष्मी को नारियल और कमल गट्टा अर्पित करें
- मां लक्ष्मी को मखाना और सफेद मिठाई का भोग लगाएं
उज्जैन. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद खास महत्व है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का विधान है. कहा जा सकता है कि इस दिन दिवाली जैसी लक्ष्मी पूजा का प्रभाव होता है. इससे आर्थिक उन्नति मिलती है.
साथ ही अगर अक्षय तृतीया के दिन धन-दौलत मे बढ़ोतरी चाहते हैं तो पूजा के साथ मां लक्ष्मी को उनका प्रिय भोग जरूर लगाना चाहिए. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रिय भोजन से देवता प्रसन्न होते हैं. ऐसे में शुभ दिन प्रिय भोजन का भोग लगाने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.
कब मनाई जाएगी अक्षय तृतीया?
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल संध्या 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी. तृतीया तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 अप्रैल दोपहर 03 बजकर 11 मिनट मे हो रहा है. शुक्ल पक्ष में उदया तिथि की मान्यता होती है. इसलिए उदया तिथि के अनुसार 30 अप्रैल को ही अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
मां लक्ष्मी को जरूर लगाएं ये भोग
खीर: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाता है. कहते हैं कि माता को खीर अत्यंत प्रिय है तो अक्षय तृतीया पर दूध से बनी खीर मेवे और इलायची डालकर भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे खुश होकर माता सुख-शांति के वरदान देती हैं.
श्रीफल: हिंदू धर्म के हर पूजा में नारियल का विशेष महत्व रहता है. इसे बेहद शुभ माना जाता है. वहीं, मां लक्ष्मी को भी नारियल अतिप्रिय है. इसलिए अक्षय तृतीया पर धन की देवी की पूजा करने से पहले उन्हें जल से भरे लोटे के साथ ऊपर में नारियल रखकर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
कमल गट्टे: मां लक्ष्मी को कमल गट्टा बहुत प्रिय है. मान्यता है कि इसका प्रयोग पूजा और भोग में करने से घर में सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं.
मखाना: मां लक्ष्मी के प्रिय भोगों मे से एक मखाना भी है. यह मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. वहीं, पूजा के लिए भी यह शुद्ध और पवित्र माना गया है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर मखाने का भोग लगाने से मां अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. तला मखाना, कच्चा मखाना या मखाने की खीर परोस सकते हैं.
सफ़ेद मिठाई: मां को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाया जाता है. इसमें पेडे़, बर्फी, कलाकंद आदि भोग रूप में चढ़ा सकते हैं. इससे घर में शांति, समृद्धि बनी रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.