Last Updated:
Ashtami Durga Puja Vrat 2024: शारदीय नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा का खोइछा भरने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस साल खोइछा भरने का दिन 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) है. जानें शुभ मुहूर्त…
खोइछा भरने का दिन और शुभ मुहूर्त
इस साल खोइछा भरने का दिन 30 सितंबर 2025, मंगलवार को होगा. सूर्योदय के बाद, लगभग प्रातः 6:15 बजे से 7:25 बजे तक खोइछा भरने का मुहूर्त है, जो एक अच्छा मुहूर्त माना जाता है. द्वितीय अर्ध पहर में 9:15 बजे से 11:59 बजे तक खोईच भरने का सबसे उत्तम मुहूर्त है. वैकल्पिक समय: यदि आप इन मुहूर्तों में नहीं भर सकते हैं, तो आप 1:54 बजे तक किसी भी समय खोइछा भर सकते हैं.
नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से होगी और इसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के दिन होगा. महाअष्टमी 30 सितंबर को और महानवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और प्रत्येक दिन का विशेष महत्व होता है.
शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा का खोइछा भरने की परंपरा का पालन करने के लिए, आपको 30 सितंबर 2025 को मंगलवार के दिन शुभ मुहूर्त में भरना होगा. यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब सुहागन महिलाएं मां दुर्गा को खोइछा भरके अपने सुहाग की रक्षा और समृद्धि की कामना कर सकती हैं.
खोइछा भरने में आवश्यक सामग्री
खोइछा भरने के लिए महिलाएं विशेष सामग्री का उपयोग करती हैं. इसमें अरवा चावल, पांच सुपारी, पांच पान, श्रृंगार का सामान, हल्दी की गांठ, दूर्वा, पैसा, मिठाई, बताशा और वस्त्र जैसी चीजें शामिल होती हैं. ये सारी चीजें मां दुर्गा के खोइछा में डालकर नम आंखों से संसार के कल्याण की कामना की जाती है.

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें