Home Dharma Best mantras for wealth and happiness। सुबह उठने के बाद करें 25...

Best mantras for wealth and happiness। सुबह उठने के बाद करें 25 मंत्रों का जाप

0


Morning Mantras For Wealth: कहा जाता है कि दिन की शुरुआत जैसी होती है, पूरा दिन वैसा ही गुजरता है, अगर आप सुबह की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और भगवान के नाम से करते हैं, तो दिनभर आपके काम बनते जाते हैं. खासकर जब बात आती है धन, भाग्य और समृद्धि की – तो लक्ष्मी जी, विष्णु जी और कुबेर जी के मंत्रों का जाप बहुत असरदार माना गया है, ये मंत्र न सिर्फ पैसों की कमी दूर करते हैं, बल्कि घर-परिवार में सुख-शांति और सौभाग्य भी लाते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि जो व्यक्ति सुबह उठकर भगवान का ध्यान करता है और कुछ मिनट इन विशेष मंत्रों का जाप करता है, उसके जीवन में धीरे-धीरे खुशहाली और स्थिरता आने लगती है. मंत्रों की ध्वनि में एक अद्भुत कंपन होता है, जो आपकी सोच, मन और माहौल को बदल देता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन से आर्थिक तंगी हमेशा के लिए खत्म हो जाए और धन का प्रवाह लगातार बना रहे, तो नीचे दिए गए 25 धन लाभ के मंत्रों का हर सुबह श्रद्धा के साथ जाप जरूर करें. यह केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं है, बल्कि मन को स्थिर और आत्मविश्वास से भरने का एक तरीका भी है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

धन लाभ के लिए लक्ष्मी जी के शक्तिशाली मंत्र
1. ॐ लक्ष्मी नम:।
2. ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा।
3. ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:।
4. ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नम:।
5. ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।
6. ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोद्यात।
7. ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।
8. ॐ लक्ष्मी नारायण नम:।
9. ॐ लक्ष्मी नमो नम:।
10. ॐ श्रीं श्रीये नम:।

कैसे जाप करें:
सुबह नहाकर साफ जगह पर बैठें, सामने मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो रखें और इन मंत्रों में से कोई भी एक या दो मंत्र कम से कम 11 बार जाप करें. साथ में यह भावना रखें कि “मेरे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बना रहे.”

धन प्राप्ति के लिए विष्णु जी के विशेष मंत्र
विष्णु जी को पालनहार माना गया है – यानी जो सबका जीवन संभालते हैं. उनके मंत्र का जाप करने से काम में रुकावटें दूर होती हैं और भाग्य मजबूत होता है.

विष्णु जी के पंचरूप मंत्र
1. ॐ अं वासुदेवाय नम:।
2. ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:।
3. ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:।
4. ॐ आं संकर्षणाय नम:।
5. ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान।
6. ॐ नारायणाय नम:।
7. यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।

इन पांचों मंत्रों का जाप करने से मन शांत होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और धन आने के नए रास्ते खुलते हैं.

Generated image

लक्ष्मी विनायक मंत्र
दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।

कुबेर जी के धन आकर्षण मंत्र
कुबेर जी को देवताओं का कोषाध्यक्ष कहा गया है. उनके मंत्रों का जाप करने से पैसों की कमी दूर होती है और व्यापार या नौकरी में लाभ बढ़ता है.

1. ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
2. ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
3. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

जाप विधि:
कुबेर जी का मंत्र गुरुवार या शुक्रवार की सुबह पीले वस्त्र पहनकर करें. जल से भरा तांबे का लोटा सामने रखें और कम से कम 21 बार जाप करें.

इन मंत्रों से जीवन में आने वाले बदलाव
1. घर में बरकत और स्थिरता आती है.
2. अचानक होने वाले खर्चे कम होते हैं.
3. व्यापार या नौकरी में उन्नति होती है.
4. मन में आत्मविश्वास और संतुलन बढ़ता है.
5. जीवन में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

मंत्रों का असर तभी होता है जब उन्हें श्रद्धा, विश्वास और नियमितता से किया जाए. सिर्फ पढ़ना नहीं, बल्कि
उनमें डूबकर जाप करना जरूरी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version