इस पूर्णिमा पर व्रत रखने का विधान है. पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही पूर्णिमा पर चंद्रदेव की भी उपासना की जाती है. भाद्रपद पूर्णिमा पर लगने वाले चंद्र ग्रहण के दिन कुछ चीजों का दान शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन राशि अनुसार कुछ चीजों का दान करने से चंद्र ग्रहण के अशुभ फल कम होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि इस दिन 12 राशियों के जातक के लिए कौनसा दान शुभ है.
मेष – इस राशि के जातक को पूर्णिमा के दिन लाल मसूर की दाल का दान करना शुभ रहेगा. मान्यता है कि ऐसा करने से सेहत अच्छी होती है और नकारात्मकता का नाश होता है.
वृषभ – इस राशि के जातकों को भादो पूर्णिमा के दिन गरीबों को दही या घी का दान करना शुभ रहेगा. मान्यता है कि ऐसा करने आर्थिक स्थिरता के साथ मानसिक शांति मिलती है.
कर्क – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को मिश्री युक्त दूध का दान करने से हर कार्य में सफलता मिलेगी. साथ ही पारिवारिक जीवन खुशहाल होता है.
कन्या – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में सुधार होता है और जीवन में खुशहाली आती है.
वृश्चिक – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को लाल रंग की वस्तु का दान करना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होंगे.
मकर – इस राशि वालों को काले तिल का दान और जल में अक्षत प्रवाहित करना चाहिए. इससे सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलेगी.
मीन – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को इस दिन चने की दाल और हल्दी का दान करना चाहिए. साथ ही ब्राह्मणों को भोजन खिलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.