Home Dharma Bhado Purnima 2025: भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का साया, राशि अनुसार...

Bhado Purnima 2025: भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का साया, राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

0


Bhadrapada Purnima 2025 Kab Hai: भादो की पूर्णिमा को भाद्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. वैसे तो पूरे साल पड़ने वाली पूर्णिमा खास होती है. लेकिन, इस बार यह पूर्णिमा और खास होने वाली है. इस दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में नजर आएगा. चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा को ही लगता है. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसका धार्मिक महत्व भी है. चंद्र ग्रहण को अशुभ माना गया है.

इस पूर्णिमा पर व्रत रखने का विधान है. पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही पूर्णिमा पर चंद्रदेव की भी उपासना की जाती है. भाद्रपद पूर्णिमा पर लगने वाले चंद्र ग्रहण के दिन कुछ चीजों का दान शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन राशि अनुसार कुछ चीजों का दान करने से चंद्र ग्रहण के अशुभ फल कम होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि इस दिन 12 राशियों के जातक के लिए कौनसा दान शुभ है.

जरूर करें राशि के अनुसार दान
मेष – इस राशि के जातक को पूर्णिमा के दिन लाल मसूर की दाल का दान करना शुभ रहेगा. मान्यता है कि ऐसा करने से सेहत अच्छी होती है और नकारात्मकता का नाश होता है.

वृषभ – इस राशि के जातकों को भादो पूर्णिमा के दिन गरीबों को दही या घी का दान करना शुभ रहेगा. मान्यता है कि ऐसा करने आर्थिक स्थिरता के साथ मानसिक शांति मिलती है.

मिथुन – इस राशि के जातको को हरी मूंग की दाल और हरे वस्त्रों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

कर्क – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को मिश्री युक्त दूध का दान करने से हर कार्य में सफलता मिलेगी. साथ ही पारिवारिक जीवन खुशहाल होता है.

सिंह – इस राशि के जातक को गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी.

कन्या – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में सुधार होता है और जीवन में खुशहाली आती है.

तुला – इस राशि के जातक को इस दिन दूध, चावल और घी का दान कर सकते हैं. यह करने से लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होंगे.

वृश्चिक – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को लाल रंग की वस्तु का दान करना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होंगे.

धनु – इस राशि के जातक को पूर्णिमा के दिन दाल का दान कर सकते हैं. इससे घर में सुख समृद्धि का वास बना रहेगा.

मकर – इस राशि वालों को काले तिल का दान और जल में अक्षत प्रवाहित करना चाहिए. इससे सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलेगी.

कुंभ – चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इस दिन काले तिल व तेल का दान करना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. साथ ही मां लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होगा.

मीन – पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को इस दिन चने की दाल और हल्दी का दान करना चाहिए.  साथ ही ब्राह्मणों को भोजन खिलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version