Gifts To Avoid As Per Vastu: हम सब अपने रिश्तों को मजबूत और प्यारा बनाने के लिए गिफ्ट देते हैं. चाहे बर्थडे हो, शादी हो, त्योहार हो या फिर किसी खास मौके पर, गिफ्ट देना हमारी परंपरा और प्यार जताने का तरीका है, लेकिन क्या आपको पता है कि हर गिफ्ट अच्छा असर नहीं डालता? वास्तु शास्त्र कहता है कि गिफ्ट सिर्फ दिखाने या देने की चीज नहीं होती, बल्कि उसके साथ एक खास ऊर्जा भी जुड़ी होती है. यही वजह है कि अगर आप सोच-समझकर गिफ्ट नहीं चुनते, तो वह रिश्तों में दरार और घर के माहौल में तनाव ला सकता है. आज हम जानेंगे ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से वे 6 चीजें जिन्हें भूलकर भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए, वरना रिश्तों में खटास और अनचाहे हालात पैदा हो सकते हैं. साथ ही जानेंगे कि कौन-से गिफ्ट आपके लिए शुभ और लाभदायक माने जाते हैं.
कांच की बनी वस्तुएं जैसे आईना, घड़ी, फोटो फ्रेम या ग्लास शोपीस दिखने में तो खूबसूरत लगती हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ये रिश्तों में दरार का संकेत देती हैं. कांच का स्वभाव ही टूटने का होता है और यही वजह है कि यह रिश्तों की मजबूती को कमजोर कर सकता है. इसलिए कांच से बनी चीजें गिफ्ट में देने से बचना चाहिए.
2. ब्लैक कलर की चीजें
वास्तु शास्त्र में काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. चाहे कपड़े हों या कोई शोपीस, ब्लैक कलर गिफ्ट करना अशुभ माना जाता है. यह रिश्तों पर बोझ डाल सकता है और जीवन में रुकावटें बढ़ा सकता है.
3. नुकीले या धारदार सामान
चाकू, कैंची या किसी भी तरह के नुकीले सामान गिफ्ट में देना बिल्कुल मना है. इन्हें गिफ्ट करने से रिश्तों में टकराव और गलतफहमियां बढ़ती हैं. वास्तु में माना गया है कि धारदार चीजें रिश्तों को काटने का संकेत देती हैं.
4. घड़ी
घड़ी टाइम का प्रतीक होती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे गिफ्ट में देना शुभ नहीं माना जाता. घड़ी समय के निकल जाने और रिश्तों में दूरी का संकेत देती है. खासकर शादी या जन्मदिन जैसे मौकों पर इसे देने से बचना चाहिए.
5. रुमाल
रुमाल को वास्तु में दुख और परेशानी से जोड़ा गया है. इसे गिफ्ट करने से रिश्तों में उदासी और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. इस वजह से रुमाल गिफ्ट करना रिश्तों के लिए अच्छा नहीं होता.

6. जूते-चप्पल
जूते-चप्पल रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी होते हैं, लेकिन इन्हें गिफ्ट करना रिश्तों के लिए ठीक नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार, ये घर में कलह और नकारात्मकता का कारण बन सकते हैं.
क्या दें गिफ्ट में?
अगर आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं और घर में पॉजिटिविटी बनाए रखना चाहते हैं, तो इन चीजों को गिफ्ट करना बेहद शुभ माना जाता है:
1. गणेश जी की मूर्ति – बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है.
2. वास्तु यंत्र – घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाता है और आर्थिक स्थिति को बेहतर करता है.
3. क्रिस्टल कमल – शांति और पॉजिटिव वाइब्स का प्रतीक है.
4. हाथी का जोड़ा – रिश्तों में मजबूती और स्थायित्व लाता है.
5. मिट्टी की कलाकृतियां – प्रकृति से जुड़ाव और स्थिरता का संदेश देती हैं.
6. चांदी की वस्तुएं – जैसे चम्मच, सिक्का या छोटा पात्र, जो हमेशा शुभ और सौभाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-never-gift-these-6-items-to-anyone-bhulkar-bhi-uphar-me-na-den-ye-chizen-ws-ekl-9683109.html